कमरे या लिविंग रूम में ज्यादा हो गई है स्पेस तो लगाएं Room Divider

punjabkesari.in Friday, May 21, 2021 - 03:27 PM (IST)

कमरे या लिविंग रूम में जगह ज्यादा हो जाए तो समझ नहीं आता कि उसे कैसे इस्तेमाल करें। ऐसे में आप वहां डिवाइडर (Room Divider) का इस्तेमाल करके उस जगह को दो हिस्सों में इस्तेमाल कर सकते हैं। आजकल मार्केट में नए-नए डिजाइन्स के डिवाइडर आ गए हैं तो घर को सुदंर दिखाने में मदद करते हैं। चलिए आपको दिखाते हैं डिवाइडर के कुछ लेटेस्ड डिजाइन्स, जिनसे आप भी आइडियाज ले सकते हैं।

PunjabKesari

वुडन रूम डिवाइडर का ट्रैंड आजकल खूब देखने को मिल रहा है।

PunjabKesari

शेल्फ स्टाइल रूम डिवाइडर

PunjabKesari

मिरर डॉर (Mirror Door) स्टाइल रूम डिवाइडर

PunjabKesari

डिवाइडर से सीढ़ियों को अट्रेक्टिव लुक

PunjabKesari

घर को ग्रीन लुक देने के लिए आप इस तरह के डिवाइडर भी लगा सकते हैं।

PunjabKesari

रैक स्टाइल डिवाइडर

PunjabKesari

ज्योमैट्रिक रूम डिवाइडर डिजाइन्स (Geometric Room Divider)

PunjabKesari

Sliding Barn Door भी कमरे को 2 हिस्सों में बांटने के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static