ऋचा चड्ढा का खुलासा- जो लड़की नहीं चलती इशारों पर... उसे कर दिया जाता है रिप्लेस

punjabkesari.in Saturday, Jul 18, 2020 - 05:15 PM (IST)

सुशांत सिंह राजपूत को गुजरे एक महीना हो गया है लेकिन अभी भी नेपोटिज्म पर बहस जारी है और आए दिन स्टार्स इसे लेकर नए-नए खुलासे कर रहे हैं। इस बीच अपनी बेबाकी के लिए पहचानी जाने वाली ऋचा चड्ढा ने इंडस्ट्री को लेकर कईं खुलासे किए हैं। हाल ही में उन्होंने ट्वीटर पर अपने ब्लॉग का एक लिंक शेयर किया है जिसमें ऋचा ने कईं चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। 

PunjabKesari

डायरेक्टर्स पर निशाना साधते हुए ऋचा लिखती हैं कि ये वहीं लोग हैं जो कभी उन एक्ट्रेसेस को फिल्मों से रिप्लेस कर देते हैं जो उनकी शर्तों पर काम नहीं करती हैं। ऋचा ने अपने ब्लॉग को कुछ पक्तियों के साथ शुरू किया और लिखा- 
 यहाँ इक खिलौना है
इन्सां की हस्ती
ये बस्ती है मुर्दा-परस्तों की बस्ती
यहाँ पर तो जीवन से है मौत सस्ती
ये दुनिया अगर मिल भी जाए तो क्या है
ये दुनिया अगर मिल भी जाए तो क्या है

इन पक्तिंयों  के बाद ऋचा ने इंडस्ट्री की बहुत सारी बातों का खुलासा किया और लिखा , ' ऐसा कहा जा रहा है कि इंडस्ट्री के दो भाग हैं-  इनसाइडर और आउटसाइडर लेकिन मैं मानती हूं कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री और इसका पूरा इको-सिस्टम ही अच्छे और बुरे व्यवहार पर आधारित है। मुझे यहां काफी समय हो गया है, इस बारे में मेरा मानना है कि ये इंडस्ट्री एक फूड चेन की तरह हैं। यहां जो बाहर से आने वाले लोग हैं वो भी कम चालाक नहीं, जब उन्हें लगता है कि वह अब खुद इस राह में चल सकते हैं तो वह अपनों का साथ छोड़ देते हैं.'
PunjabKesari
अपना एक्सपीरिंयस शेयर करते हुए  ऋचा ने लिखा , ' जब मैं खुद इंडस्ट्री में नई-नई आई थी तब एक आउटसाइडर ने मुझे ऐसा महसूस करवाया था कि मैं इतनी जरूरी नहीं हूं। ऐसी परिस्थिती से गुजरने वाली मैं अकेली नहीं बल्कि और भी कई लोग हैं जिन्होंने ये अनुभव किया होगा। मेरे करियर के शुरुआती दौर में ही आउटसाइडर्स के कारण मेरा रोल काटा गया था।

फिल्म मेकर्स पर निशाना साधते हुए ऋचा ने लिखा , ' ये कौन से फैन हैं, मैंने तो कुछ की प्रोफाइल चेक की तो मुझे पता चला कि ये वही हैं जिन्होंने पद्मावत का स्टैंड लेने पर सुशांत को कईं गालियां दी थीं। जिन फिल्म निर्देशकों ने एक महीने पहले शोक जताने वाले मैसेज किए थे, ये वहीं लोग हैं, जो उन अभिनेत्रियों को रिप्लेस कर देते हैं, जो उनके साथ सोने से मना कर देती हैं और कईं तो ऐसे भी हैं, जो ये कहते हैं कि 'इसका कुछ नहीं होगा'।


स्टारकिड्स पर ऋचा ने अपनी राय रखी और लिखा , ' मुझे स्टारकिड्स से नफरत नहीं, बल्कि इस सब्जेक्ट को सुनकर तो मुझे हंसी आती है। मैं किसी स्टार किड से नफरत नहीं करती हूं क्योंकि अगर किसी के पिता स्टार हैं तो इसमें क्या.. जैसे हमारा जन्म एक सिंपल परिवार में हुआ तो वह उस परिवार में पैदा हुए। क्या हमें अपने माता पिता पर शर्म आती है, क्या हमें जो विरासत में मिला उससे शर्म आती है? फिर स्टारकिड से क्यों । क्या मेरे बच्चे मेरे करियर को लेकर शर्मिंदा होंगे?'

सुशांत के साथ रिश्ते पर ऋचा ने लिखा, ' सुशांत और मैंने एक थिएटर में साथ में वर्कशॉप को ज्वाइन किया था। मैं दिल्ली में एक दोस्त के साथ अपार्टमेंट में रहती थी। सुशांत मुझे बाइक से लिफ्ट देते थे। इसके लिए मैं उनकी बहुत आभारी हूं।  मैं एक स्किन ब्रांड के एड ऑडिशन के लिए जाती थी तो उस वक्त ऑटो रिक्शा से जाते वक्त मुझे मेकअप खराब होने का हमेशा डर रहता था। यह कभी किसी स्टार किड के साथ नहीं होता है और अगर उनके साथ ऐसा होता भी है तो ऑटो रिक्शा से वहां पहुंचने की भी उनकी खूब सहारना की जाती है।

ऋचा के इस ब्लॉग पर लोग भी अपनी राय रख रहे हैं आपका इस पर क्या है ख्याल हमें कंमेट बॉक्स में बताना न भूले।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Janvi Bithal

Recommended News

Related News

static