पुराने और बेकार Toothbrush कोे फैंके नहीं, यूं करें इस्तेमाल

punjabkesari.in Friday, May 05, 2017 - 12:39 PM (IST)

पंजाब केसरी (ब्यूटी) : टूथब्रश का इस्तेमाल दांतो को साफ करने के लिए किया जाता है। लोग 2-3 महीनों के बाद ब्रश को फैंक देते हैं और दांतो के लिए नया ब्रश लगा लेते हैं लेकिन इस पुराने टूथब्रश को फैंकने की बजाए और भी कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं।


1. गहनों की सफाई
सोने-चांदी के गहनों को साफ करने के लिए टूथब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए गहनों को हल्के गर्म पानी में कुछ देर भिगो कर रखें और फिर उनको ब्रश की मदद से धीरे-धीरे साफ करें। इससे गहने बिल्कुल नए हो जाएंगे।

2. नाखुनों की गंदगी
घर के काम-काज करते समय नाखुनों में गदंगी जमा हो जाती है। ऐसे में रोजाना नहाते वक्त ब्रश से नाखुनों को साफ करें जिससे गदंगी निकल जाएगी।

3. बालों में कलर लगाना
बालों में मेंहदी लगाने के लिए भी ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा ब्रश से बालों को हाई-लाइट भी कर सकते हैं।

4. नेलपॉलिश छुड़ाना
नेल पॉलिश लगाते समय कई बार वह नाखुन से बाहर चली जाती है और रंग नाखुन के किनारों पर रह जाता है। ऐसे में ब्रश की मदद से नाखुनों को साफ किया जा सकता है।

5. आई-ब्रो
 आई-ब्रो को घना बनाने के लिए ब्रश में कैस्टर ऑयल लगाएं और इसे भौहों पर हल्का घुमाएं। इसके अलावा पलकों को घना और लंबा बनाने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
 

Punjab Kesari