पुराने सामान से यू करें घर की सजावट, पैसों के साथ बचेगा समय

punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2019 - 04:07 PM (IST)

क्या आप जानते हैं कि घर पड़ी पुरानी चीजों का इस्तेमाल घर को सजाने में किया जा सकता है? लगभग हर घर में न काम आने वाली चीजें जरुर रखी होती हैं। आप चाहें तो उन चीजों का इस्तेमाल करके  अपने घर को एक नई लुक दे सकते हैं। बस जुरुरत है तो थोड़ी सी क्रिएटिविटी को बढ़ावा देने की। तो चलिए आज जानते हैं आखिर किस तरह से घर में पड़ी बेकार चीजों का इस्तेमाल घर को सजाने में किया जा सकता है।

घर में पुराने पड़े ट्रंक का इस्तेमाल आप ड्राइंग रुम में टेबल रखने के काम ला सकती हैं। ट्रंक को अपने फेवरेट या फिर ड्राइंग रुम की दीवारों के साथ मैचिंग रगं करवाना न भूलें।

पुराने ट्रंक का इस्तेमाल बेडरुम में साइड टेबल के रुप में भी किया जा सकता है। 

आजकल बेड के आगे भी टेबल रखने का ट्रेंड काफी चर्चा में हैं। ऐसे में आप टेबल की जगह पुराने ट्रंक को कुछ डिजाइन करके रख सकते हैं।

अगर आप जानवर पालने के शौकीन हैं तो ट्रंक का इस्तेमाल उनका घर बनाने में भी कर सकते हैं। 

अगर आपके घर में वाइन पीने के शौकीन लोग हैं तो बॉटलस को यूं ही मत फैंक दें। आप उनका इस्तेमाल घर के कोनों को सजाने में कर सकते हैं।

बॉटलस को ऑरगेनिक पेंट्स की मदद से पेंट करें। सूखने के बाद आप बाजार में सस्ते दाम पर मिलने वाली नेट से इन्हें डेकोरेट कर सकते हैं। 

त्यौहारों के वक्त दीवारों के साथ-साथ बॉटलस पर लाइट्स हैंग करके घर की खूबसूरती को बढ़ाया जा सकता है। 

 

Content Writer

Harpreet