गणतंत्र दिवस: तिरंगे के रंगों को स्टाइलिश तरीके से करें कैरी, हर कोई करेगा तारीफ
punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 12:20 PM (IST)
नारी डेस्क: गणतंत्र दिवस एक खास मौका होता है, जब देश के प्रति अपनी श्रद्धा और प्यार को दिखाने के लिए लोग तिरंगे के रंगों में रंगे होते हैं। इस दिन आप तिरंगे के रंगों केसरिया, सफेद और हरे को अपनी स्टाइल में शानो-शौकत से शामिल कर सकते हैं। यहां कुछ स्टाइलिश और इन्फॉर्मल आइडियाज दिए जा रहे हैं, जो आपको गणतंत्र दिवस पर तिरंगे के रंगों को सही तरीके से पहनने में मदद करेंगे।
साड़ी
केसरिया साड़ी के साथ सफेद और हरे रंग के कॉम्बिनेशन में ब्लाउज़ पहने। अगर आपको परंपरागत लुक पसंद है, तो कांजीवरम या सिल्क साड़ी चुन सकते हैं। इसके साथ चूड़ी का चुनाव करें जो भारतीय संस्कृति के अनुरूप हो। हेयरस्टाइल के लिए गजरा या फूलों के साथ स्लीक बन ट्राई करें।
अनारकली या शरारा सेट
एक केसरिया अनारकली सूट जिसमें हरी या सफेद एम्ब्रॉयडरी हो, या फिर किसी शरारा सेट के साथ ये रंग पहनें। एक जूट की चूड़ी और माथा पट्टी आपके लुक को और भी परफेक्ट बना सकते हैं।
कूल और कैजुअल रिपब्लिक डे लुक
केसरिया टॉप के साथ सफेद या हरी जींस पहनें। इस लुक को बूट्स या मोज़री के साथ पूरा करें। ट्राईबल ज्वैलरी (जैसे चांदी की झुमकी) से अपने लुक को और स्टाइलिश बनाएं। हाथ में एक तिरंगे रंगों में कड़ा पहन सकते हैं। केसरिया डेनिम जैकेट के साथ सफेद या हरे रंग की टी-शर्ट पहनें।
किसी भी कैज़ुअल बैग में तिरंगे के रंगों के साथ मैच कर सकते हैं।
तिरंगा रंगों में एक्सेसरीज
केसरिया, सफेद और हरे रंग के स्कार्फ को किसी भी आउटफिट के साथ जोड़ सकते हैं। इसे गले में लपेटें या कलाई में बांधें। यह बहुत ही स्मार्ट और स्टाइलिशदिखेगा और आपके लुक को निखारेगा।
तिरंगा बैग
एक तिरंगा बैग या टोट बैग में गणतंत्र दिवस पर कैरी करें। इस बैग का साइज और स्टाइल आपके आउटफिट के साथ आराम से मैच कर जाएगा।
कुर्ता और सलवार
एक हल्के से तिरंगे पैटर्न वाले कुर्ता और सलवार को स्टाइल करें, जिससे आपका लुक आरामदायक और स्टाइलिश दोनों हो।