Republic Day: डेकोरेशन और पेंट से इस तरह दें घर को फ्लैग लुक

punjabkesari.in Thursday, Jan 25, 2018 - 03:42 PM (IST)

पुराने रंग के कारण घर में बोरियत आने लग जाती है। वैसे तो फैस्टीवल सीजन में लोग घर की साफ-सफाई के साथ पेंट भी करवाते है लेकिन इसके बावजूद भी कई बार पुराने पेंट के कारण घर में रौनक नहीं लगती है। अगर घर की लुक बदलती रहें तो दिमाग और दिल दोनों खुश रहते है। ऐसे में आज हम आपको घर को अलग तरीके से पेंट और सजावट के कुछ आइडियास देंगे, जिससे आप घर को नया लुक दे सकते हैं। इसके साथ घर को कूल फ्लैक कलर भी मिल जाएगा। दीवारों के कलर और फर्नीचर के कॉम्बिनेशन से आप घर को आसानी से फ्लैक कलर दे सकते है। इससे आपके घर को नया और डिफरेंट लुक मिल जाएगा। तो चलिए देखते है कुछ फोटोस जिससे आप घर का लुक बिल्कुल चेंज कर सकते हैं।

सोफे पर तीनों रंग के कुशन रख कर भी आप फ्लैग डेकोरेशन कर सकते है।

फैल्ग कलर बेड शीट से घर को दें डिफरेंट लुक

घर में ग्रीन कलर से पेंट करवा कर उसके पास ऑरेंज सोफा रख दें। इसके बाद किसी व्हाइट शो पीस या बुक्स की मदद से इस फ्लैग को पूरा करें। ग्रीन कलर से आपके घर को नेचुरल लुक भी मिलेगा और घर की फ्लैग डेकोरेशन भी हो जाएगी।

आप तिंरगे की पेंटिग लगाकर भी घर को अलग लुक दे सकते हैं।

बिना पेंट के फर्नीचर और फ्लावर वॉस से भी दे सकते है फ्लैग लुक

फ्लैग वॉच भी है डेकोरेशन के लिए बेस्ट ऑप्शन

घर को ट्रेंडी लुक देने के लिए आप इस तरह भी डेकोरेशन कर सकते हैं।

Punjab Kesari