सिर्फ 1 स्टेप और चेहरे के अनचाहे बालों की छुट्टी

punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2019 - 02:32 PM (IST)

फेस की स्किन अधिक सेंसिटिव होने की वजह से कुछ महिलाएं फेस वैक्स का इस्तेमाल करने से झिझकती हैं। बात भी सही है, रुटीन में चेहरे पर वैक्स करवाने से जहां इसकी टाइटनेस खत्म होती है, वहीं कई बार बाल कम होने की बजाए बढ़ने भी लगते हैं। ऐसे में क्यों न कुछ घरेलू टिप्स की मदद से इनसे छुटकारा पाया जाए? आइए जानते हैं कैसे...

अंडे की सफेदी

1 अंडे की सफेदी में 1 चम्मच चीनी घोलें। चीनी घुलने के बाद तैयार पेस्ट को चेहरे पर अप्लाई करें। जब पैक सूख जाए तो हल्के हाथ से मसाज करके पैक रिमूव करें। जल्द असर देखने के लिए इस उपाय को हफ्ते में दो बार अप्लाई करें। देखते ही देखते 1 से 2 महीनों में चेहरे पर मौजूद फेशियल हेयर गायब हो जाएंगे।

पैक के अन्य फायदे...

-चेहरे के अनचाहे बाल दूर करने के साथ-साथ अंडे का यह सफेद भाग त्वचा की रंगत निखारने में भी मदद करता है। 
-महंगे फेशियल की बजाय यदि आप रुटीन में इस पैक का इस्तेमाल करें तो आपका चेहरा एक दम टाइट और ब्राइट दिखेगा। 
-सर्दियों के दौरान चेहरे पर जमी डेड स्किन को रिमूव करने का यह एक आसान उपाय है। 
- आप चाहें तो इस पैक में 2 चम्मच नींबू का रस भी मिला सकती हैं, ऐसा करने से अनचाहे बालों से आपको जल्द छुटकारा मिलेगा।

तो ये थे चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के आसान घरेलू उपाय। 


 

Content Writer

Harpreet