COVID19: सैंनेटाइजर नहीं, ब्लीच से दूर करें कोरोना का खतरा, जरूर साफ करें ये चीजें
punjabkesari.in Monday, Mar 23, 2020 - 11:06 AM (IST)
कोरोना वायरस से बचने के सरकार द्वारा लोगों से सावधानी बरतने ओर घर में रहने की अपील की जा रही है। वहीं लोगों को मास्क एयर हैंड सैंनेटाइजर उसे करने की सलाह दी जा रही है। मगर ज्यादातर लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि घर में रखी कुछ चीजों को साफ करना बेहद जरूरी हैं। नहीं तो ये चीजें आपको कोरोना का शिकार बना देंगी।
चलिए हम आपको घर की कुछ ऐसी चीजों के बारे में बतातें है, जिन्हें साफ करना बेहद ज़रूरी हैं। ख़ास बात तो यह हैं की इसे साफ करने के लिए आपको महंगे सैंनेटाइजर नहीं बल्कि सिर्फ पानी और ब्लीच की जरूरत होगी।
बाथरूम
सिर्फ कोरोना ही नहीं, कोई भी वायरस या संक्रमण बाथरूम में अपना शिकार आसानी से बना सकता है। इसके लिए पानी और ब्लीच दोनों को मिलाएं और शावर, दरवाजे के हैंडल, डोर नॉब और लाइट के स्विच को भी साफ करें क्योंकि इसे छूने से इसपर भी वायरस ठहर सकता है।
रसोईघर
रसोईघर एक ऐसी जगह है, जहां खाने की सामग्री से लेकर भोजन पकाने तक आपका sअमन मौजूद होता है। ऐसे में रसोई में रखी छोटी से छोटी चीज आपके लिए खतरनाक साबित हो सकती है। ऐसे मैं रसोई में छुई जाने वाली सभी चीजों को साफ करें, जैसे- फ्रिज का हैंडल, चाय कॉफी के बर्तन, माइक्रोवेव, गैस को बंद-चालू करने वाला बटन आदि।
फैमिली रूम
फैमिली रूम, जहां परिवार के सारे सदस्य जमा होते हैं उसे साफ करना भी बेहद ज़रूरी है।
घर की छोटी-छोटी चीजे
घर की छोटी-छोटी चीजे जैसे- टीवी के रिमोट, फोन, कंप्यूटर के की-बोर्ड, दरवाजे के हैंडल और लाइट स्विच को भी साफ करने की जरूरत है। इसके लिए ब्लीच व पानी को मिक्स करके उसमे कपड़ा भिगोएं, फिर सभी चीज़ो को साफ करें।
कूड़ादान
इस्तेमाल किए गए टिश्यू पेपर को एक प्लास्टिक बैग में डालें और घर से दूर कूड़ेदान में ही फेंके। ऐसे करने से आप साफ और संक्रमण के खतरे से बचे रहेंगे।
बेडरूम
घर की सबसे जरूरी और आरामदायक जगह, जहां आप आराम करते हैं यानि बैडरूम को साफ करना न भूलें।
कोरोना वायरस कुछ जगहों पर नौ दिनों तक जिंदा रह सकता है। ऐसे में आपको सावधानी की जरूरत होती है।
. अपने तकिए के कवर को रोज़ बदलें।
. यूज की हुई बेडशीट को गर्म पानी व नोन-क्लोरीन वाली ब्लीच से ही धोएं।
. ब्लीच के पानी से सभी चीजों फिर चाहे वे लाइट स्विच हो या दरवाजे की कुंडी सभी को साफ करें।
इसके अलावा ये 5 टिप्स आपको खुद की सुरक्षा के लिए जरूर अपनाने चाहिए...
. कोई भी काम करते वक्त रबड़ के दस्तानें जरूर पहनें।
. चीजों को पहले साफ करें और उसके बाद वहां सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।
. हर छोटे-बड़े काम के बाद हाथ जरूर धोएं।
. ध्यान रखें कि हर कमरे की सफाई करते वक्त स्पंज बदला गया हो।
. सफाई के सभी प्रोडक्ट्स पर दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन जरूर करें।