घर की Negative Energy को इस फेंगशुई टिप्स से करें दूर

punjabkesari.in Sunday, Jan 07, 2018 - 12:44 PM (IST)

हर कोई चाहता है कि उनके घर में हमेशा खुशहाली और शान्ति बनी रहे। इसके लिए लोग अपने घर में ना जाने क्या-क्या करवाते हैं। वास्तु दोष मिटेने के लिए लोग घर में नई-नई चीजें लेकर आते है लेकिन फिर भी घर का नकारात्मक प्रभाव दूर नहीं होता। आज हम आपको घर की नेगेटिव एनर्जी को दूर करने के लिए कुछ फेंगशुई टिप्स देंगे, जिनसे आपकी घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएगी। इन टिप्स से आपके घर में खुशहाली और शान्ति का माहौल तो बनाएंगे ही साथ ही इससे स्वास्थ भी ठीक रहेगा। तो आइए जानते है घर की नकारात्मक को दूर करने के लिए कुछ असरदार उपाय।

नैगिटिव एनर्जी को दूर करने के टिप्स:-
1. गार्जियन बीस्ट ब्ल्यू ड्रैगन डेकोरेटिव आर्ट पीस को घर की पूर्व दिशा में लगाएं। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आती हैं।
2. आप इनकी पिक्चर या हैंगिग आर्ट पीस को स्टडी रूम या ऑफिस की दीवारों पर भी लगा सकते हैं।
3. आप इन्हें गार्डन में डेकोरेट करके भी नैगिटिव एनर्जी को दूर कर सकते हैं।


4. इन्हें मैटल के पाइप्स के साथ अटैच कर घर के दरवाजे पर विंड चाइम के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
5. नैगिटिव एनर्जी को दूर करने वाले इन डेकोरेटिव ड्रैगन को आप कार के डैशबोर्ड पर भी लटका सकते है।
6. आजकल स्पेशल आर्किटेक्चर और डिजाइनिंग के ड्रैगन ज्यादा प्रचलन में है। घर की खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ यह मानसिक शांती भी देता है। इसके अलावा आप घर के आकार के हिसाब से स्पेशल ड्रैगन भी बनवा सकते है।
7. घर में तनाव और परेशानियों का कई बार वास्तु दोष भी हो सकता है। ऐसे में इन्हें लगाने से सारी परेशानियां और तनाव दूर हो जाएंगा।

Punjab Kesari