होठों का कालापन दूर करते है ये घरेलू नुस्खे

punjabkesari.in Saturday, Oct 28, 2017 - 11:53 AM (IST)

होठों की देखभाल : चेहरे का सबसे खूबसूरत अंग आपके होंठ होते है लेकिन आपकी कुछ गलतियों के कारण होठों का रंग काला हो जाता है। जिसे छुपाने के लिए आप लिपस्टिक, लिपबाम और मॉइश्चराइजर का सहारा लेती है। इनसें आपके होठों का कालापन दूर होने की बजाए और बढ़ जाता है। आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताएंगे जिनके मदद से आप अपने होठों का कालापन दूर करके उन्हें नैचुरली गुलाबी बना सकते है।

होठों का कालापन दूर करने के घरेलू उपाय

चुकंदर से करे होठों का कालापन दूर 

चुकंदर का रस लगाने से आपके होठों का कालापन भी चला जाएगा और इससे सर्दियों में आप होंठ ड्राई भी नहीं होंगे।

मलाई

होठों की ड्राईनेस और कालापन दूर करने के लिए रोजाना मलाई में चुटकी भर हल्दी मिलाकर रात को मालिश करें। कुछ ही दिनों में आपके होंठ मुलायम और गुलाबी होने लगेंगे।

 गुलाब की पंखुडियां

गुलाब की पंखुडियों में थोड़ी सी मात्रा ग्लिसरीन की मिला कर लगाएं। कुछ ही दिनों में आपके होठों का कालापन दूर हो जाएगा।

 नींबू

रोजाना सुबह शाम नींबू के रस को होंठो पर लगाने से होठों का कालापन और ड्राईनेस दूर हो जाती है। इसके अलावा आप नींबू के छिलके से मालिश भी कर सकते है।

 शहद

शहद के रोजाना इस्तेमाल से होठों के कालेपन से छुटकारा पाया जा सकता है। रोजाना इसे लगाने से 3-4 दिन में आपको इसका असर दिखने लग जाएगा।

 

 

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP

Content Writer

Anjali Rajput