उड़द दाल के पैक से दूर करें जिद्दी झाइयां

punjabkesari.in Friday, Mar 20, 2020 - 10:31 AM (IST)

सुंदर और बेदाग स्किन हर लड़की चाहती है। मगर प्रदूषण, अनहेल्दी डाइट और हार्मोंस असंतुलन होने के कारण स्किन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में ही एक समस्या है झाइयों की। गालों पर पड़े नीले और काले रंग के निशान चेहरे की की सुंदरता को बिगाड़ने का काम करता है। ऐसे में आज हम आपको इससे छुटकारा पाने के लिए घर पर पैक बताते है, जिसे 1 महीना रोजाना लगाने से आप झाइयों की परेशानी से जल्दी ही राहत पा जाएगी।

सामग्री

उड़द दाल- 3 टेबलस्पून
कच्चा दूध- आवश्यकतानुसार
विटामिन-ई कैप्सूल- 1

विधि

. सबसे पहले एक कटोरी में दाल और दूध डालकर 3-4 घंटों तक भिड़ने के लिए अलग रख दें।
. तय समय के बाद दाल में से एक्सट्रा दूध निकाल लें।
. अब दाल को मिक्सी में पीसकर स्मूद पेस्ट बना लें।
. इसमें विटामिन- ई ऑयल डालकर अच्छे से मिलाएं।

कैसे करें यूज?

. सबसे पहले चेहरे को गुलाब जल से साफ कर सारा मेकअप उतार लें।
. तैयार फेस पैक को हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाए।
. 5 मिनट तक मसाज करें।
. अब पैक को 30-40 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें।
. सूखने के बाद इसे हल्के हाथों से रगड़ते हुए उतारें।
. इसके बाद चेहरे को पानी से धो लें।
. आप पैक को साफ करने के बाद चेहरे पर कोई क्रीम या एलोवेरा जेल लगा सकती है।

ध्यान रखें चेहरे पर पड़ी झाइयों से राहत पाने के लिए इस फेसपैक को रोजाना 1 महीने तक लगाएं।

क्यों है फायदेमंद?

उड़द दाल नैचुरली एंटी- सेप्टिक है। यह स्किन पोषण पहुंचाती है। विटामिन- ई ऑयस और दूध में कई पौषक तत्वों से भरा होने से यह स्किन को गहराई से साफ कर नेचुरली ग्लोइंग करने में मदद करते है। चेहरे पर पड़ी झाइयों को जल्दी साफ कर बेदाग, निखरी त्वचा दिलाने में मदद करता है। इसके साथ ही नैचुरल चीजों से तैयार इस पैक को लगाने से कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है।

Content Writer

Sunita Rajput