ब्रेकअप की वजह बन सकते हैं सस्ता इंटरनेट और फोन कॉल

punjabkesari.in Wednesday, Nov 09, 2016 - 02:34 PM (IST)

रिश्तों को मजबूत करने के लिए दूरिया मिटाना बहुत जरूरी है लेकिन रिश्तों में चुप रहना भी बहुत जरूरी है। अगर चुप्पी टूट जाए तो दूरिया घटने की बजाए बढ़ जाती है और ऐसा ही काम कर रहे हैं फ्री फोन कॉल और सस्ते इंटरनेट प्लॉन। आइए जाने सस्ते फोन कॉल कैसे बन जाते हैं ब्रेकअप की वजह...

1. ऑनलाइन रहकर भी कॉल न उठाना

जब कोई ऑनलाइन रहकर भी पार्टनर की फोन कॉल का जवाब नहीें देता तो इससे दोनों के बीच में शक पैदा होना शुरू हो जाता है। इससे दूरिया बननी शुरू हो जाती है। 

2. वीडियो कॉलिंग

जब आप किसी के सामने बैठकर बात करते हैं तो इससे भावनात्मक रिश्ता कायब होता है। जबकि वीडियो कॉलिक में आप खुल कर अपनी बात नहीं बता सकते। जिससे कई बार बात समझाने का मतलब भी गलतफहमी पैदा कर सकता है। 

3. स्पेस की कमी

सारा दिन ऑनलाइन रहने से परिवार के बाकी सदस्यों पर ध्यान दे पाना मुश्किल हो जाता है। जिससे रिश्तों का खत्म होना तय है। 

4. किस की कॉल का जवाब दें

अनलिमीडिट नेकवर्किग से इस बात की टेशन रहती है कि किस का बात का पहले जवाब दूं,पत्नी या फिर बीवी और यह बात रिश्तों में तनाव पैदा कर सकती है। 


 

Punjab Kesari