हर टूटते रिलेशनशिप को बचाने में मददगार हैं ये 4 टिप्स

punjabkesari.in Friday, Dec 22, 2017 - 02:26 PM (IST)

अाजकल के बदलते लाइफस्टाइल की वजह से रिश्तों में दरार आना आम बात हो गई है। हालांकि रिलेशनशिप में अक्सर संबंध बनते और बिगड़ते रहते हैं। लेकिन इस वजह से अगर आपका पार्टनर आपको इग्नोर करने लगा है तो आपको इसे सीरियसली लेने की जरूरत है। ऐसे में आपके पास दो ही रास्ते बचते हैं या तो आप उनसे सारे संबंध तोड़ लें, या समस्या की तह तक जाकर उसे सुलझाने की कोशिश करें। अगर आपके रिश्ते में भी लंबे समय से खटपट चल रही है और आप इसे फिर से पटरी पर लाना चाहते हैं तो अापकाे इन टिप्स काे अपनाने की जरूरत है। 

जानिए क्या हैं वो टिप्सः- 

- अाप जब भी बात करना चाहे, ताे अापका पार्टनर अापकाे इग्नाेर कर दें। एेसे हालात में अगर अाप अपने रिश्ते काे बचाना चाहती हैं, ताे कॉल, चैट, मेल किसी न किसी तरह से उनसे जुड़ेे रहें और उनसे अपने प्यार का इजहार करते रहें। 

- यह जानने की कोशिश करें कि आपका पार्टनर किस वजह से आपको इग्नोर कर रहा है, ताकि अाप अपने रिश्ते काे लेकर काेेई सही निर्णय ले सकें। 

- कई काेशिशाें के बावजूद अगर आपका पार्टनर आपके साथ रिलेशनशिप में नहीं रहना चाहता, तो आप दाेनाें के लिए यही अच्छा हाेगा कि अाप उसे जाने दें। रिश्ते काे बुरी तरह खत्म करने से अच्छा है कि उन्हें तरीके से ताेड़ा जाए।

- कभी-कभी आपका पार्टनर किसी बात को लेकर परेशान हाेता है। इसलिए अकेले समय बिताना पसंद करता है। ऐसे में अाप ये न साेचें कि वह अापकाे इग्नाेर कर रहा है। उन्हें कुछ समय दें, ताकि वह दाेबार अापके पास अा सके।

Punjab Kesari