घर में बनी इस दवा से छुड़ाएं शराब-सिगरेट की बुरी लत!

punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2017 - 05:47 PM (IST)

शराब छुड़ाने के घरेलू उपाय : शराब और सिगरेट एक ऐसा नशा है जिसकी लत अगर किसी को लग जाए तो उसे छुड़ाना मुश्किल हो जाता है। शराब और सिगरेट पीने से एक तो सेहत को नुकसान होता है दूसरा घर में कलेश बना रहता है। कुछ लोग तो इस बुरी लत को छोड़ना भी चाहते हैं लेकिन छोड़ नहीं पाते। ऐसे में घर पर ही एक ऐसी दवा बना सकते हैं जिससे किसी भी नशे की बुरी लत को छोड़ने में मदद मिलेगी। आइए जानिए दवा बनाने के लिए क्या करें।

 


सामग्री


100 ग्राम अदरक
2-3 नींबू का रस
1 चम्मच सेंधा नमक

 


इस्तेमाल करने का तरीका


इसके लिए सबसे पहले अदरक को छील कर पतले और छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। अब इस पर सेंधा नमक और नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। मिक्स करने के बाद अदरक को प्लेट में डालकर धूप में सूखने के लिए रख दें। जब टुकड़े अच्छी तरह सूख जाएं तो इन्हें किसी एयर टाइट डिब्बे में रख लें और नशा करने वाले व्यक्ति को चूसने के लिए कहें। जब भी सिगरेट या शराब पीने की चाह हो तो अदरक के टुकड़े को मुंह में डालकर चूसें। ऐसा करने से किसी भी तरह का नशा करने का मन नहीं करेगा और इससे कोई साइड इफैक्ट भी नहीं होगा। 

Punjab Kesari