Wine Corks को दोबारा करें यूज, बनाएं खूबसूरत ऑर्ट

punjabkesari.in Monday, Mar 06, 2017 - 03:24 PM (IST)

इंटीरियर डैकोरेशन:  खुशी का मौक हो और वाइन का नाम न लिया जाएं ऐसा नहीं हो सकता है। हर खुशी के मौके पर लोग वाइन का इस्तेमाल करते है। वाइन को ज्यादातर लोग यूज करके उसका वाइन कॉर्क फैंक देते है लेकिन यह कॉर्क घर की डैकोरेशन में काम आ सकता है। जी हां, इससे आप कई तरह की क्रिएटिव चीजें बना सकते है। आइए जानते है कैसे वाइन कॉर्क को डैकोरेशन के लिए यूज किया जा सकता है। 

 

1. 3D कॉर्क वॉल ऑर्ट 

आप वाइन कॉर्क को घर की दीवारें में डैकोरेशन का हिस्सा बना सकते है। दीवार पर ऑर्ट बना सकते है। जैसे हार्ट या फिर भारत का नक्शा। 

2. फर्नीचर के निशान 

जब आप किसी भारी फर्नीचर को घर में रखते है तो उससे फर्श पर निशान पड़ जाते है। इसलिए फर्नीचर के पावे के नीचे वाइन कॉर्क के पीस काटकर रखें। 

3. चीज़ चाकू 

आप वाइन कॉर्क को चीज़ चाकू बनाने के लिए भी यूज कर सकती है। इसको बनाने के आईडिया आप यहां दिखाई गई तस्वीर से लें सकते है।

4. ग्राफिक कॉर्क फ्लॉवर पॉट 

इससे आप  ग्राफिक कॉर्क फ्लॉवर पॉट बना सकते है, जो देखने में काफी खूबसूरत लगते है। इसको घर में डैकोरेशन का हिस्सा बनाएं। 

5.थ्रैड स्पूल

वाइ कॉर्क को फैंकने के बजाएं इन्हें आप इसको थ्रैड स्पूल की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है।

6. कॉर्क कोस्टर 

कॉर्क कोस्टर बनाने के लिए कॉर्क को ग्लू की मदद से आपस में जोड़ ले, फिर इसको चाकू की मदद से गोल शेप में काट लें। काटने के बाद इसका नीचला भाग समतल कर लें। बस बनकर तैयार कॉर्स कोस्टर।

Punjab Kesari