बेटी के बेबी शॉवर को एंज्वॉय करती दिखीं मां 'रवीना'

punjabkesari.in Sunday, Sep 08, 2019 - 03:54 PM (IST)

बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा 'रवीना टंडन' अब एक टीवी शो पर जज की जिम्मेदारी निभा रहीं है। यहीं नहीं,हाल ही में उन्होंने अपनी बेटी का बेबी शावर किया है। उनके इस फंक्शन में एक गेस्ट ने इस समारोह की तस्वीरें इंटरनेट पर शेयर की है। यह फोटोज बहुत ही खूबसूरत और प्यारी है। चलिए आपको इस इवेंट की एक झलक दिखाते है। 

PunjabKesari

रवीना अब नानी मां बनने वाली है। बता दें कि उन्होंने छाया को 1995 में अडॉप्ट किया था। उनकी शादी 2004 में फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से हुई थी और उन दोनों की 14 साल की बेटी राशा और 11 साल का बेटा है। 

PunjabKesari

1995 में रवीना ने छाया और पूजा को गोद लिया था। उनकी एक गेस्ट ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि 'नानी बनने  के लिए चीयर्स',रवीना हर फोटो में बहुत ही खुश और उतावली नजर आ रही थी। 

PunjabKesari

रवीना ने अपने बच्चों की पेरेंटिंग बहुत अच्छी तरह से की है। उनके बिजी रूटीन के बाद भी उन्होंने अपने बच्चों को पूरा समय भी दिया है। वहीँ नहीं सभी माएं जो एक अदाकारा है वो और औरतों के लिए एक प्रेरणा का स्त्रोत है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

shipra rana

Related News

static