इंडस्ट्री को लेकर रवीना का खुलासा- कॉम्प्रोमाइज न करने पर लोग मुझे घमंडी कहते थे

punjabkesari.in Thursday, Aug 06, 2020 - 12:31 PM (IST)

बॉलीवुड में चल रही नेपोटिज्म की बहस रूकने का नाम नहीं ले रही है। ये मुद्दा दिन प्रतिदिन गर्म होता जा रहा है। सशांत की मौत के बाद बहुत से स्टार्स इन दिनों अपने करियर के दिनों को याद कर रहे हैं और फैंस के सामने कईं चौकाने वाले खुलासे कर रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली रवीना टंडन ने हाल ही में इस इंडस्ट्री को लेकर कई खुलासे किए हैं। 

मेरे बारे में गलत लिखा जाता था 

दरअसल हाल ही में रवीना ने अपने इंटरव्यू में इन बातों का खुलासा किया और बताया कि , ' 90 के दशक में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के बहुत से नियमों को मानने से साफ मना कर दिया था और इस वजह से लोगों को मैं घमंडी लगती थी।  मैं अपने करियर के पीक पर थी और मेरे बारे में काफी भला-बुरा लिखा जाता था क्योंकि मैंने अपने को-एक्टर्स के साथ कॉम्प्रोमाइज नहीं किया था और न ही मैं कभी यह करने को तैयार थी।'

इंडस्ट्री में मेरा कोई गॉडफादर नहीं : रवीना 

अपने इंटरव्यू में रवीना ने आगे कहा , ' इस फिल्म इंडस्ट्री में मेरा कोई गॉडफादर नहीं था और मैं कभी किसी कैंप का हिस्सा नहीं बनी थी। मुझे तो कोई बढ़ावा देने वाला हीरो भी नहीं था। मैंने अपने फिल्मी करियर में फिल्मों के लिए हीरो के साथ कभी कॉम्प्रोमाइज नहीं किया था। कॉम्प्रोमाइज न करने की वजह से लोग घमंडी कहा करते थे।'

मैं हीरो के इशारों पर नहीं चलना चाहती थी 

अपने इंटरव्यू में रवीना ने कहा कि , ' मुझे उन फीमेल जर्नलिस्ट पर गुस्सा आता था जो ज्यादातर मशहूर एक्टर्स के चमचे हुआ करते थे और मैं यह नहीं चाहती थी कि हीरो मुझे बताए कि मुझे क्या करना चाहिए और क्या नहीं।  वो मुझे हंसने को कहे तो हंसू और जब बैठने को कहे तो बैठूं। 

Content Writer

Janvi Bithal