Private Transport Service में सुरक्षा पर सवालिया निशान! Rapido ड्राइवर ने महिला के साथ की गंदी हरकत
punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2023 - 05:01 PM (IST)
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में हाल ही में एक महिला के साथ काफी हैरान करने वाला हादसा हुआ है। दरअसल महिला ने रैपिडो बाइक टैक्सी ड्राइवर पर सफर के दौरान हस्तमैथुन करने और अनुचित संदेश भेजने का आरोप लगाया है। ट्विटर पर इस घटना का जिक्र करते हुए महिला ने अपनी आपबीती बताई है। महिला का कहना है कि रैपिडो के ड्राइवर ने बीच रास्ते में हस्तमैथुन करना शुरु कर दिया और गाड़ी रोकने के लिए लगातार कहने के बाद भी वो लगातार एक हाथ से बाइक चलाता रहा। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है- सफर के दौरान हम एक सुनसान इलाके से निकले, जहां आसपास कोई गाड़ी नहीं थी। इस दौरान मुझे ये देखकर हैरानी हुई की ड्राइवर एक हाथ से बाइक चला रहा था और दूसरे हाथ से अनुचित व्यवहार (बाइक चलाते समय हस्तमैथुन ) करने लगा।' हालांकि उस दौरान वो अपनी सुरक्षा के डर से चुप रहीं।
महिला ने की पुलिस से शिकायत
महिला ने ट्वीट करके अपने साथ हुई इस कथित घटना के बारे में बताया है, जिस पर अब बेंगलुरु की सिटी पुलिस भी ध्यान दे रही हैं। पुलिस का कहना है कि वो घटना की जांच जरूर करेंगे। पीड़िता का कहना है वो बेंगलुरु के टाउन हॉल मणिपुर हिंसा के खिलाफ आयोजित विरोध प्रदर्शन में भाग लेकर वापस लौट रही थीं। इस दौरान कार काई कैब ड्राइवरों द्वारा राइड कैंसिल करने के चलते उन्हें बाइक बुक करनी पड़ी थीं।
ड्राइवर ने वॉट्सऐप पर भी भेजा मैसेज
पीड़िता का दावा है कि ड्राइवर ऐप पर दिख रही बाइक से अलग किसी और ही बाइक पर आया। उन्होंने बताया कि ऐप पर रजिस्टर्ड व्यक्ति को ही सेवा मिल रही है। उन्होंने बताया, ‘मैंने उसे तय जगह से 200 मीटर पहले ही मुझे छोड़ने के लिए कहा, ताकि उसे मेरे घर का पता नहीं चल पाए।’
Thread 🧵#SexualHarassement
— Athira Purushothaman (@Aadhi_02) July 21, 2023
Today, I went for the Manipur Violence protest at Town Hall Bangalore and booked a @rapidobikeapp auto for my way back home. However, multiple auto cancellations led me to opt for a bike instead. pic.twitter.com/bQkw4i7NvO
ऐसे रख सकती हैं महिलाएं खुद को रैपिडो राइड के दौरान सुरक्षित
अपनी यात्रा की details शेयर करें : आप किसी भी private transport app से कम से कम 5 लोगों को अपनी यात्रा और गाड़ी, ड्राइवर की details शेयर कर सकती हैं। यह सुविधा देर रात की पार्टियों या वर्किंग वूमन के लिए खास तौर पर उपयोगी है, क्योंकि यह आपके घरवालों और दोस्तों को पूरी यात्रा के दौरान आपके वर्तमान स्थान के बारे में सूचित करती रहती है।
SOS : सवारों और ड्राइवरों को स्थानीय EMERGENCY सेवाओं से जोड़ने वाले इन-ऐप EMERGENCY बटन के अलावा, Rapido ने स्थानीय पुलिस के साथ एसओएस एकीकरण पेश किया है। यह सुविधा सवारियों और ड्राइवरों को आपात स्थिति में लाइव स्थान सहित महत्वपूर्ण जानकारी भेज देती है।
पुलिस को कॉल करें: ऐप से EMERGENCY बटन के माध्यम से, सवारी कर रही महिलाएं एक बटन दबाकर पुलिस से संपर्क कर सकती हैं।