भारत में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, बढ़ता जा रहा मौतों का आंकड़ा

punjabkesari.in Wednesday, May 12, 2021 - 10:15 AM (IST)

कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,48,421 नए केस मिले हैं, जबकि इस संक्रमण से 4205 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान उपचार के बाद 3,55,338 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक इसके साथ ही कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़कर 2,33,40,938 हो गई है। अब तक कोरोना संक्रमण से 1,93,82,642 लोग ठीक हुए हैं और 2,54,197 लोगों की जान गई है। देश में एक्टिव केस की संख्या अभी 37,04,099 है। अभी तक कोरोना टीके की 17,52,35,991 लोगों को डोज दी जा चुकी हैं।

बात करें मुंबई की तो वहां कोविड-19 के नए मामलों में कमी देखने को मिल रही है। बीते दिन इस संक्रमण के 1,717 नए मामले सामने आए थे जबकि 51 मरीजों की मौत हो गयी। इसके साथ ही मुंबई में कुल संक्रमितों की संख्या 6,79,986 हो गयी, वहीं इस अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 13,942 हो गई है।

Content Writer

Bhawna sharma