''इतिहास के साथ छेड़छाड़ सही नहीं'', रामायण फेम दीपिका चिखलिया ने किया ''आदिपुरुष'' के टीजर पर रिएक्ट

punjabkesari.in Wednesday, Oct 05, 2022 - 11:37 AM (IST)

एक्टर प्रभास, सैफ अली खान और कृति सैनन की फिल्म 'आदिपुरुष' का टीजर रिलीज होते ही विवादों में घिर गया। दरअसल, फिल्म का VFX लोगों को कुछ खास पंसद नहीं आया। सोशल मीडिया पर टीजर को लोग जम कर ट्रोल कर रहे हैं और 500 करोड़ वाली फिल्म की VFX को एनिमेटेड बता रहे हैं। 

जम कर ट्रोल हो रहे फिल्म के एक्टर्स

यही नहीं, फिल्म में हनुमान और रावण के कैरक्टर का लुक पर भी काफी विवाद छिड़ा हुआ है। फिल्म के टीजर में जहां हनुमान का कैरक्टर चमड़े की बेलट डाले दिखा है, वहीं रावण का किरदार निभा रहे सैफ अपने हेयरकट के चलते ट्रोल हो रहे हैं। उनका लुक मुगल राजा अलाउद्दीन खिलजी से कम्पेयर किया जा रहा है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kriti (@kritisanon)

दीपिका चिखलिया ने कहा- देश के इतिहास से नहीं करनी चाहिए छेड़छाड़

इस सब विवादों के बीच रामानंद सागर की रामायण में सीता का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने फिल्म के टीजर पर बात करते हुए कहा कि तुलसीदास और वालिम्की जी ने जिस सच्चाई के साथ रामायण लिखी है उससे छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए, क्योंकि यह हमारे देश की धरोहर है। 

 

वहीं सैफ के रावण के किरदार के बारे में कहा कि जरुरी है कि फिल्म का किरदार दर्शकों को अपील करें। रावण क्षीलंका का राजा था तो वो लगना चाहिए क्षीलंका का, ना कि मुगल राजा जैसे दिखे।

अंत में दीपिका ने कहा की समय के साथ परिवर्तन जरुर है, पर इसमें आस्ठा के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए।

आपको बता दें कि फिल्म आदिपुरुष अगले साल 12 जनवरी को रिलीज होगी।

Content Writer

Vandana