राखी सावंत का पाकिस्तान को तीखा संदेश - ''दोनों आतंकवादियों को हमारे हवाले करो वरना…''
punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 04:55 PM (IST)

नारी डेस्क: पिछले कुछ दिनों से भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनााव बढ़ गया है, खासकर पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद। इस बीच, बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को एक खास संदेश भेजा है। उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान से दोनों आतंकवादियों को भारत के हवाले करने की मांग की है।
राखी सावंत ने पाकिस्तान को क्या कहा?
राखी सावंत ने अपने वीडियो में कहा, "जय हिंद, जय भारत। मैं राखी सावंत भारत से। पाकिस्तान वालों, मैं आपसे एक बात कहना चाहती हूं। अगर आपको अपने देश में पानी चाहिए, अगर आपको कश्मीर में टूरिस्ट्स पर हुए हमले का कुछ भी दुख है, तो ये 2 आतंकवादी जो पाकिस्तान में छुपे हुए हैं, उन्हें भारत के हवाले कर दो।"
मोदी सरकार की तरफ से वादा
राखी ने आगे कहा, "हमारी मोदी सरकार की तरफ से हम आपको जितना पानी चाहिए देंगे, जो भी चाहिए देंगे। इन दोनों आतंकवादियों ने कितने कश्मीरी और भारतीयों की जान ली है। अगर पाकिस्तान में ऐसा कुछ होता, तो आप क्या करते? मैं पाकिस्तान से गुजारिश करती हूं कि उन दोनों आतंकवादियों को भारत के हवाले कर दो, वरना हम कुछ कर सकते हैं।"
राखी ने कहा, "अगर आप उन्हें हमारे हवाले कर देते हो, तो हम मोदी जी की तरफ से पानी छोड़ देंगे, बॉर्डर खोल देंगे, और आपके साथ किए गए सारे वादे पूरे करेंगे। मैं आपको गारंटी देती हूं।"
वीडियो पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
राखी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, और लोग इस पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग राखी के इस संदेश को सही मान रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग उन्हें अपने बोलने के तरीके पर सलाह दे रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि पाकिस्तान को कुछ भी नहीं देना चाहिए, जबकि अन्य लोग यह मानते हैं कि मोदी जी खुद इस मामले का समाधान करेंगे।
राखी सावंत के इस वीडियो ने एक बार फिर से पाकिस्तान और भारत के रिश्तों पर चर्चा शुरू कर दी है।