बेटे से भी ज्यादा एक्टिव है राकेश रोशन, ऋतिक ने शेयर की वर्कआउट वीडियो
punjabkesari.in Tuesday, Apr 14, 2020 - 11:48 AM (IST)
बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऋतिक रोशन की बॉडी व फिटनेस के चर्चे तो आम है। हम उन्हें अकसर वर्कआउट करते देखते हैं लेकिन बात अगर ऋतिक के पापा राकेश रोशन की हो तो वो भी वर्कआउट व जिम करने में अपने बेटे से पीछे नही है।
हाल ही में ऋतिक ने राकेश रोशन की वर्कआउट वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की इस वीडियो में राकेश रोशन काफी फिट व एक्टिव दिखाई दे रहे है। वीडियो को शेयर करते हुए ऋतिक ने कैप्शन में लिखा, ' अकेले हैं, पर लगे हुए है। यह मेरे लिए किसी भी अन्य चीजों से ज्यादा इंस्पायरिंग है, मेरी डेली डोज।
हालांकि राकेश रोशन ने पिछले साल कैंसर जैसी बीमारी को मात दी है। ऋतिक के पिता ही फिटनेस फ्रीक नही है बल्कि उनकी मां भी बेहद एक्टिव व फिट है वह भी अकसर अपनी वर्कआउट वीडियोज शेयर करती रहती है।