LFWwf18 Day 2: Dapper लुक में रैंप पर उतरे Rajkumar Rao
punjabkesari.in Friday, Aug 24, 2018 - 10:03 AM (IST)
मुंबई में चल रहे लैक्मे फैशन वीक (एलएफडब्ल्यू) विंटर/फेस्टिव 2018 के दूसरे दिन की क्लोजिंग डिजाइनर राजेश प्रताप सिंह ने अपनी कलैक्शन से की।
डिजाइनर राजेश प्रताप के लिए बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ड्रैपर लुक में रैंप पर उतरे। राजकुमार राव ने आइवरी कलर का सूट पहना था। उन्होंने फुल-स्लीवर्स कुर्ते के साथ चुड़ीदार पजामी वियर की थी। साथ में स्लीवलेस जैकेट कैरी की। डिजाइनर राजेश की कलैक्शन में चंदेरी, बनारसी और हैंड प्रिंट वर्क देखने को मिला। मॉडल्स ने ट्रैडीशनल आउटफिट्स के साथ स्नीकर्स वियर किए हुए थे।
बता दें कि इन दिनों राजकुमार राव अपने अपकमिंग फिल्म 'स्त्री' को लेकर चर्चा में है। फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर दिखाई देगी।