Pumpkin Decoration: अलग-अलग तरीके से सजाएं अपना घर

punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2017 - 03:26 PM (IST)

कौन नहीं चाहता कि उसका अपना खुद का घर हो और उस घऱ का इंटीरियर खुद की पसंद का हो। वैसे तो मार्टीक से घर की सजावट की कई चीजें मिल जाती है जो काफी महंगी भी होती है लेकिन हमारे ही घर में कुछ चीजें ऐसी होती है जिनको हम बेकार समते है लेकिन आपको दे कि इन चीजों को भी आप घर की डैकोरेशन में इस्तेमाल कर सकती है। अब आप कद्दू को ले लो। ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल सब्जी या हलवा बनाने के लिए करते है लेकिन क्या आपको मालूम है कि इससे घर की डैकोरेशन भी हो सकती है। जी हां, कद्दू का इस्तेमाल से आप कई डैकोरेटिव चीजें बना सकते है। आइए जानते है कैसे। 

 

1. कद्दू से बनाएं फ्लॉवर पॉट
 

कद्दू का इस्तेमाल आप फ्लॉवर पॉट के रूप में कर सकते है। इसके लिए सबसे पहले कद्दू के ऊपरी भाग में छेद कर दें। फिर उसको अपनी मर्जी से पेंट करें। इसके बाद कद्दू को किसी टेबल पर रखकर उसमें फ्लॉवर डाल दें। इससे घर को अलग ही लुक मिलेगा। 

2. बच्चों के फेवरेट कॉर्टून बनाएं

कद्दू से आप कई कॉर्टून बना सकते है। अगर आपके बच्चे को डोरेमोन पसंद है तो कद्दू पर व्हाइट पेंट से कलर करें। फिर उसपर बाकी कलर के साथ डोरेमोन की शक्ल बनाएं। इसके बाद पेपर लेकर उसके कान बना लें और ग्लू की मदद से चिपका दें। ऐसे ही उसकी आंखें बनाएं। फिर अपनी घर में सजा लें। 

3. स्परींकलेट डोनट(Sprinkled Donut)

इसके अलावा आप कद्दू को कोई भी दो कलर करके उसपर स्परींकलेट डोनट का शेप दे सकते है और घर के किसी भी कोने में सजा सकते है। 

4. फ्लोरल पेटिंग करें कद्दू के डैकोरेट 

कद्दू पर कोई भी फ्लोरल पेंट करें। ऐसे ही बाकी के कद्दू को पेंट कर लें। फिर घर के किसी भी कमरे में सजाएं। इससे घर को अलग ही लुक मिलेगा। 

Punjab Kesari