‘बोल राधा बोल'' के प्रोड्यूसर नितिन मनमोहन ने दुनिया को कहा अलविदा, 15 दिन से थे वेंटिलेटर पर
punjabkesari.in Thursday, Dec 29, 2022 - 02:07 PM (IST)

फिल्म इंडस्ट्री ने एक और बड़े नाम को खो दिया है।बोल राधा बोल' और ‘लाडला' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर फिल्म निर्माता नितिन मनमोहन अब इस दुनिया में नहीं रहे। उन्हें कार्डियक अरेस्ट के बाद अस्पताल ले जाया गया था , जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। उनकी हालत पिछले 15 दिनों से काफी गंभीर थी और उन्हें वेंटिलेटर पर भी रखा गया था।
62 साल के फिल्म निर्माता की बेटी प्राची ने बताया कि- उनके पिता को तीन दिसंबर को दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उनका नवी मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में इलाज चल रहा था। नितिन मनमोहन को स्वास्थ्य संबंधी कई जटिलताएं थीं और बृहस्पतिवार सुबह उनका निधन हो गया। निर्माता के परिवार में उनकी बेटी के अलावा उनकी पत्नी हैं।
प्राची ने बताया- ‘उनके पिता के मस्तिष्क तक ऑक्सीजन और खून की आपूर्ति नहीं हो पा रही थी और उनके कुछ अंग को भी नुकसान पहुंचा था जिससे ‘स्टेटस एपिलेप्टिकस' की स्थिति हो गई थी। धीरे-धीरे उनकी स्थिति बिगड़नी शुरू होगी और वह हमें सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर छोड़कर चले गए।'' नितिन मनमोहन दिवंगत अभिनेता मनमोहन के बेटे थे जिन्होंने ‘ब्रह्मचारी', ‘गुमनाम' और ‘नया जमाना' जैसी फिल्में की थीं।
अपने पिता की तरह ही नितिन मनमोहन भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े थे। उन्होंने अपने करियर में कई बड़ी फिल्मों को प्रोड्यूस किया. इनमें ‘बोल राधा बोल’ (1992), ‘लाडला’ (1994), ‘यमला पगला दीवाना’ (2011), ‘आर्मी स्कूल’, ‘लव के लिए कुछ भी करेगा’ (2001), ‘दस’ (2005), ‘चल मेरे भाई’ (2001), ‘महा-संग्राम’ (1990), ‘इंसाफ: द फाइनल जस्टिस’ (1997), ‘दीवानगी’, ‘नई पड़ोसन’ (2003), ‘अधर्म’ (1992), ‘बाघी’, ‘ईना मीना डीका’, ‘तथास्तु’, ‘टैंगो’सहित कई बड़ी फिल्में शामिल थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Jyeshtha Gauri: हर परेशानी से छुटकारा चाहते हैं तो शुभ मुहूर्त में करें ज्येष्ठा गौरी की पूजा

Mahalaxmi Vrat: जानें, कब से शुरू होंगे दुख और दरिद्रता का नाश करने वाले महालक्ष्मी व्रत

Lalita Saptami: कल करें ललिता देवी का पूजन, मिलेगा श्री राधा कृष्ण का आशीर्वाद

गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि हो सकते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, PM मोदी ने किया आमंत्रित