Corona Alert! प्रियंका गांधी ने दिया लोगों को जरुरी मैसेज (Watch Video)

punjabkesari.in Friday, Mar 13, 2020 - 03:48 PM (IST)

कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैल चुका है है। World Health Organization ने भी इस बीमारी को एक महामारी घोषित किया है। ऐसे में आप खुद ही अंदाजा लगा लें कि यह बीमारी कितनी ज्यादा खतरनाक है। ऐसे में जरुरी हैं आपको सावधान होने की। कोरोना वायरस को लेकर हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष प्रियंका गांधी जो कि All India Congress की जेनरल सेक्रेटरी हेड हैं। हाल ही में उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर देश को जागरुक किया। आइए सुनते हैं कोरोना वायरस के बारे में मेनका गांधी जी के विचार... उन्होंने इंस्टा पर पोस्ट शेयर करते हुए देशवासियों को आगाह किया।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Priyanka Gandhi - INDIRA II (@incpriyankagandhi) on Mar 13, 2020 at 1:07am PDT

कोरोना वायरस के लक्ष्ण...

-तेज बुखार व सिरदर्द
-जुकाम, सूखी खांसी
-सांस लेने में दिक्कत
-किडनी फेल
-लक्षण दिखने पर तुरंत चेकअप करवाएं।

बचाव के तरीके...

-WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) ने दुनियाभर में सलाह जारी की है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए लोग लगातार अल्कोहल से हाथ धोएं।
-हर 2 घंटे में साबुन के साथ और बीच में 2 से 3 बार हाथ सैनिटाइज जरुर करें।
-सूचना में सलाह के तौर पर कुछ बातों का वर्णन किया गया जैसे, व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखना, मास्क पहनना, बीमार लोगों से संपर्क से बचने की एहतियात बरतने के लिए कहा गया है।
-खांसी और छींकते वक्त मुंह पर हाथ रखें, और यदि कोई व्यक्ति आपके आस पास बैठा खांसी करे या फिर छींके तो उससे तुरंत दूरी बना लें।
 

Content Writer

Harpreet