प्राइवेट पार्ट की सफाई के लिए अपनाएं ये 6 बेहतरीन तरीके, रैश और खुजली से तुरंत राहत
punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 07:08 PM (IST)
नारी डेस्क : सेहतमंद रहने के लिए महिला हो या पुरुष, पर्सनल हाइजीन (Personal Hygiene) बनाए रखना बेहद जरूरी है। यह शरीर को संक्रमण और बीमारियों से बचाता है और आत्मविश्वास भी बढ़ाता है। हालांकि महिलाओं के लिए इंटिमेट हाइजीन (Intimate Hygiene) पर खुलकर बात करना आसान नहीं होता। इसके कारण कई बार अनजाने में कुछ गलतियां हो जाती हैं, जो वजाइनल हेल्थ (Vaginal Health) के लिए हानिकारक साबित हो सकती हैं।
अधिक वॉश करने से बचें
वजाइना एक सेल्फ-क्लीनिंग ऑर्गन (Self-Cleaning Organ) है। बार-बार साबुन या इंटिमेट वॉश का इस्तेमाल इसके pH बैलेंस को बिगाड़ सकता है, जिससे इरिटेशन, ड्राइनेस या इंफेक्शन हो सकता है। केवल बाहरी हिस्से को हल्के गुनगुने पानी से साफ करें।

टाइट कपड़े न पहनें
बहुत टाइट जीन्स या सिंथेटिक अंडरवियर बैक्टीरिया और यीस्ट के विकास के लिए अनुकूल माहौल बनाते हैं। हमेशा सूती (Cotton) अंडरवियर और ढीले-ढाले कपड़े पहनें, ताकि हवा का संचार बना रहे और नमी न जमे।
यें भी पढ़ें : सिर्फ 2 चीजों से बनाएं घर पर नेचुरल लिप बाम, सर्दियों में होंठ फटने की टेंशन होगी खत्म
लंबे समय तक एक ही पैड का इस्तेमाल न करें
मासिक धर्म (Periods) के दौरान लंबे समय तक एक ही पैड का इस्तेमाल करना हानिकारक हो सकता है। इससे न केवल दुर्गंध पैदा होती है, बल्कि बैक्टीरिया के पनपने का भी खतरा बढ़ जाता है। इसलिए हर 4-6 घंटे में पैड बदलना बेहद जरूरी है, ताकि संक्रमण और स्वास्थ्य समस्याओं से बचा जा सके।

गीले कपड़े पहनने से बचें
स्विमिंग या वर्कआउट के बाद गीले कपड़े लंबे समय तक पहनने से बैक्टीरिया और यीस्ट पनप सकते हैं, जिससे इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए कोशिश करें कि गीले कपड़े तुरंत बदलें और हमेशा सूखे, साफ कपड़े पहनें।
प्राइवेट पार्ट के बालों को सही तरीके से हटाएं
गलत तरीके से शेविंग या वैक्सिंग करने से स्किन कट, जलन या इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है। हमेशा साफ रेज़र का इस्तेमाल करें और शेविंग के बाद एंटीसेप्टिक क्रीम लगाना न भूलें, ताकि त्वचा सुरक्षित और संक्रमण मुक्त रहे।

अत्यधिक सफाई और स्प्रे से बचें
अत्यधिक वॉश या डिओडरेंट/परफ्यूम स्प्रे से प्राकृतिक बैक्टीरिया बैलेंस बिगड़ सकता है। इससे खुजली, जलन या डिस्चार्ज की समस्या बढ़ती है। मासिक धर्म, सेक्स या व्यायाम के बाद हल्की सफाई पर्याप्त है। स्प्रे और डिओडरेंट का इस्तेमाल न करें।
यें भी पढ़ें : ब्लड शुगर कंट्रोल से लेकर आंखों की रोशनी बढ़ाने तक फायदेमंद है शकरकंद, बस जानें खाने का सही तरीका
ध्यान देने वाली बातें
हमेशा सूती अंडरवियर पहनें।
वजाइना को बार-बार धोने से बचें।
पैड समय पर बदलें और गीले कपड़े तुरंत बदलें।
बाल हटाते समय सावधानी रखें।
अत्यधिक सफाई और केमिकल प्रोडक्ट्स से बचें।
इन आसान उपायों से आप रैश, खुजली और इंफेक्शन जैसी समस्याओं से बच सकती हैं और अपनी इंटिमेट हेल्थ को सुरक्षित रख सकती हैं।

