बोरिंग वुडन या मार्बल नहीं, रोटी बनाने के लिए यूज करें Printed Chakla Belan

punjabkesari.in Tuesday, Oct 05, 2021 - 01:58 PM (IST)

चकला-बेलन (Roti Maker) सिर्फ रोटी बनाने का ही जरिया नहीं है बल्कि यह वास्तु के अनुसार भी काफी अहमियत रखता है। वास्तु के अनुसार, जहां टूटा चकला-बेलन दरिद्रता ला सकता है वहीं इससे घर में खुशहाली भी आती है। हालांकि आज हम चकला-बेलन के नए रूप-रंग के बारे में बात करें... अब आप सोच रही होंगी चकला-बेलने का रंग रूप, भला ये कैसे हो सकता?

दरअसल, बदलते के समय के साथ-साथ सिर्फ किचन ही मॉर्डन नहीं हो रही बल्कि किचन में इस्तेमाल की जाने वाली हर चीज को भी नय रंग-रूप दिया जा रहा है। वहीं, बात अगर चकला-बेलना की करें तो आजकल वहीं, पुराने ब्राउन लकड़ी या सफेद मार्बल के रोटी मेकर का ट्रेंड नहीं है बल्कि मार्केट में कई प्रिटेंट चकला-बेलना का ट्रेंड देखने को मिल रहे हैं जो ना सिर्फ रोटी बनाने के काम आएंगे बल्कि आपकी किचन की शोभा भी बढ़ाएं।

तो लेडीज... जरा अपनी बोरिंग किचन से बाहर निकलिए और इन ट्रेंड चकला-बेलन से आइडिया लेकर आप भी किचन का मेकओवर कीजिए।

चलिए आपको दिखाते हैं प्रिटेंड चकला-बेलन के कुछ लेटेस्ट डिजाइन्स...

Content Writer

Anjali Rajput