सिर्फ 2 चीजों से घर पर मिनटों में तैयार करें नेल पेंट रिमूवर
punjabkesari.in Wednesday, Mar 11, 2020 - 11:23 AM (IST)
नाखूनों को सुंदर दिखाने के लिए लड़कियां इन पर नेल पेंट लगाना पसंद करती हैं। चेहरे की सुंदरता के साथ सुंदर और अट्रैक्टिव नाखून हाथों की खूबसूरती बढ़ाने का काम करता है। मगर जब ये हाथों से आधा-अधूरा हो उतरता है तो हाथों की सुंदरता को बिगाड़ देता है। ऐसे में इसे अच्छे से रिमूव करने के लिए नेल रिमूवर का इस्तेमाल करना पड़ता है। मगर कभी घर पर नेल रिमूवर न होने पर परेशानी का सामना करना पड़ता है। तो ऐसे में बिना टेंशन के आप इसे घर पर कुछ ही मिनटों में तैयार कर सकते है। इसे बनाने के लिए आपको सिर्फ 2 चीजों की ही जरूरत पड़ेगी। इसके साथ नेटुरल चीजों से बने होने के कारण ये आपके नेल्स को सुंदर और हैल्दी रखने का भी काम करेंगा। तो चलिए जानते है इसे बनाने की सामग्री और तरीका...
सामग्री
नींबू का रस- 1 टीस्पून
एप्पल साइडर वेनिगर- 3 टीस्पून
कॉटन बॉल- आवश्यकतानुसार
विधि
. सबसे पहले एक कटोरी लें।
. उसमें नींबू का रस, एप्पल साइडर वेनिगर को डाल कर चम्मच की मदद से मिक्स कर लें।
. आपका नेल पेंट रिमूवर बन कर तैयार है।
. अब इसे एक टाइट कंटेनर में बंद स्ट्रोर कर लें।
इस्तेमाल करने का तरीका
. नेल पेंट उतारने के लिए उगंलियों को रिमूवर में डूबोएं।
. 30-40 सेकेंड के लिए के बाद उगलियों को रिमूवर से निकाल कॉटन बॉल की मदद से नेल पेंट को रब कर साफ करें।
. आप चाहे तो अपने नेल्स में शाइन लाने के लिए इसमें थोड़ा सा अल्कोहल भी डाल सकते है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल करने के लिए नेल्स स्ट्रांग और शाइनी होते है।
क्यों है फायदेमंद?
असल में जो नेल रिमूवर बाजार से मिलता है। उसमें एसीटोन नामक एक सॉल्वेंट केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में काफी देर तक इसे यूज करने से नाखूनों का रंग पीला होने लगता है। ऐसे में यह जल्दी ठीक नहीं हो पाते है। इसके साथ ही इससे निकले वाली स्ट्रांग स्मैल से सिरदर्द की शिकायत होती है। इसके अलावा दिल की धड़कने तेज हो और सांस लेने में भी मुश्किलों हो सकती है। ऐसे में यह घर का बना होममेड नेल पेंट का इस्तेमाल करना बेस्ट ऑप्शन है। नेचुरल चीजों से बना होने के कारम इसे यूज करन से कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा।