बाजारी नहीं, घर पर ही तैयार करें एंटी एजिंग जेल और दिखें खूबसूरत व जवां

punjabkesari.in Tuesday, Sep 04, 2018 - 03:12 PM (IST)

जवां दिखना हर औरत का सपना होता है। जिस तरह उम्र बढ़ती जाती है, चेहरे की रौनक भी फीकी पड़ने लगती है। इसके पीछे का कारण त्वचा संबंधी परेशानियां हैं। बढ़ती उम्र के साथ झुर्रियां, मुहांसे, दाग-धब्बे और स्किन से जुड़ी न जानें कौन-कौन सी दिक्कतें आती ही रहती हैं। जिससे गुलाबी निखार खोने के साथ उम्र भी ज्यादा दिखाई देने लगती है। ऐसे में कैमिकल युक्त बाजारी क्रीम नुकसान भी पहुंचा सकती है। बेहतर उपाय है कि घर पर ही नेचुरल तरीके से इसका इलाज किया जाए। एलोवेरा और खीरे से बनी होममेड एंटी-एजिंग जेल से आप बिना किसी परेशानी खूबसूरत और जवां दिख सकते हैं। 

 

जरूरी सामान
1 खीरे का रस


2 से 3 चम्मच एलोवेरा जेल
 
इस्तेमाल का तरीका
इन दोनों को अच्छे से तब तक मिक्स करें जब तक जेल का रंग न बदल जाए। इसके बाद इससे चेहरे की मसाज करें। सुबह फेस वॉश की तरह और रात को सोने से पहले इस जेल का इस्तेमाल करें। इस जेल को आप एक हफ्ते तक स्टोर करके रख सकते हैं। लगातार 14 दिन इस होममेड ट्रीटमेंट को अपनाने के बाद झुर्रियां और दाग धब्बे दूर हो जाएंगे। इससे आपकी त्वचा पहले से ज्यादा जवां दिखाई देने लगेगी। 

Content Writer

Priya verma