AdiPurush पर भड़के रामानंद सागर के बेटे, बोले- '85 साल तक भी कोई पापा जैसी रामयाण...'

punjabkesari.in Saturday, Jun 17, 2023 - 04:54 PM (IST)

प्रभास स्टारार आदिपुरुष को ट्रेलर रिलीज होने के बाद से बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। फिल्म का आधुनिक वीएफएक्स वर्क, एक्टर्स का लुक और उनके डायलॉग्स दर्शकों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहे हैं। पॉपुलर टीवी शो रामायण के क्रिएटर, राइटर और डायरेक्टर रहे रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने भी अब फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है की फिल्म में रावण को एक खूंखार विलेन की तरह पेश करने की कोई जरूरत नहीं थी। मेकर्स ने फिल्म में कथा के सारे फैक्ट्स ही बदल कर रख दिए। मीडिया से बातचीत करते हुए प्रेम सागर ने कहा कि उनके पिता ने उनसे कहे था कि अगले 85 साल तक भी कोई भी उनके जैसी ‘रामायण’ नहीं बना पाएगा।

आदिपुरुष से मार्वल बनाने की है कोशिश

 प्रेम सागर ने ओम राउत की ‘आदिपुरुष’ में रामायण को गलत तरह से पेश करने पर भी नाराजगी जताई। वो कहते हैं कि उन्होंने फिल्म नहीं देखी है पर ट्रेलर देखा है। वहीं फिल्म में टपोरी स्टाइल डायलॉग के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि ओम राउत ने आदिपुरुष से मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स बनाने की कोशिश की है।

पापा ने कभी फैक्ट्स के साथ छेड़खानी नहीं की

वे कहते हैं, ‘मेरे पिता जी ने भी ‘रामायण’ बनाते वक्त क्रिएटिव फ्रीडम का यूज किया था पर उससे पहले उन्होंने भगवान राम के किरदार को समझा था। उन्होंने काफी रिसर्च करने के बाद छोटे-मोटे बदलाव किए थे पर कभी भी फैक्ट्स के साथ छेड़खानी नहीं की।’

रावण को खूंखार विलन की तरह नहीं दिखा सकते

वहीं फिल्म में सैफ अली खान के डार्क लुक के बारे में उन्होंने कहा,  ‘रावण बहुत की बड़ा ज्ञानी था। क्रिएटिव लिबर्टी के नाम पर आप उसे एक खूंखार विलन की तरह पेश नहीं कर सकते हैं। पुराणों के मुताबिक, रावण ने यह सब सिर्फ इसलिए किया था क्योंकि वो यह जानता था कि श्री राम ही उसे मोक्ष दिला सकते हैं।’


 

Content Editor

Charanjeet Kaur