प्रैग्नेंसी किट नहीं, 2 मिनट में टूथपेस्ट से पता करें आप प्रैग्नेंट हैं या नहीं - Nari

punjabkesari.in Sunday, Sep 16, 2018 - 10:40 AM (IST)

शादी के बाद पीरियड मिस होना, चक्कर आना या फिर उल्टी आने पर औरतें समझने लगती हैं कि वह प्रैग्नेंट हैं। मां बनने की खुशी और प्रैग्नेंट होने की बात को और भी पक्का करने के लिए वह बाजार से प्रैग्नेंसी टेस्ट किट लेकर आती हैं। मगर यदि आप चाहें तो घर में मौजूद चीजों से भी अपनी प्रैग्नेंसी का पता लगा सकती हैं। उन्हीं चीजों में से एक है टूथपेस्ट।

 

आज हम आपको टूथपेस्ट का इस्तेमाल करके प्रैग्नेंसी टेस्ट करने का आसन तरीका बताएंगे। 

 

प्रैग्नेंसी टेस्ट के लिए जरूरी सामान 

-सुबह का पहला यूरिन/पेशाब
-एक डिस्पोजल गिलास
-सफेद रंग का टूथपेस्ट 

ऐसे करें प्रैग्नेंसी टेस्ट

घर बैठे प्रैग्नेंसी टेस्ट करने से लिए सुबह उठने के बाद दिन का पहला यूरीन एक डिस्पोजल गिलास में लें। फिर उसमें 1 चम्मच टूथपेस्ट मिला दें। एेसा करने के बाद अगर यूरिन का रंग बदलकर नीला हो जाए तो समझ लें आप मां बनने वाली हैं। यदि एेसा नहीं होता तो आप प्रैग्नेंट नहीं है। 

 

ध्यान रखने योग्य बात

हमारे द्वारा बताया गया यह नुस्खा 100% सही हो एेसा जरूरी नहीं। जब भी आपको लगे की आप प्रैग्नेंट हैं तो एक बार डॉक्टरी सलाह जरूर लें। 

Content Writer

Nisha thakur