किस्से पुरानेः 'Raj Babbar का घर तोड़ा इसकी सजा मिली' जब Smita Patil को लोगों ने दी थी बद्दुआएं

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 06:10 PM (IST)

नारी डेस्कः बॉलीवुड की टेलेंटेड एक्ट्रेस रही स्मिता पाटिल तो आपको याद होंगी। स्मिता पाटिल और राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर भी शादी के बंधन में बंध गए और प्रतीक ने अपनी मां स्मिता के घर पर ही शादी की लेकिन प्रतीक ने अपने पिता राज बब्बर या सौतेली मां व भाई-बहन किसी को भी शादी में इनवाइट नहीं किया। कहा जा रहा है कि शादी में सिर्फ करीबी दोस्त और दुलहन के माता-पिता ही शामिल रहे।स्मिता पाटिल अवल दर्जे की एक्ट्रेस थी। महज 30 साल की उम्र में वो टॉप की हीरोइन बन चुकी थी लेकिन पर्सनल लाइफ के चलते उन्होंने लोगों की काफी आलोचना भी सही। लोगों ने तो उन्हें यहां तक कहा कि उन्हें दूसरी औरत की बद्दुआएं लगी थी इसलिए उन्हें इतनी दर्द भरी औऱ जवानी में मौत मिल गई।
PunjabKesari

स्मिता पाटिल और राज बब्बर दोनों ही लिव-इन रिलेशनशिप में रहे थे क्योंकि राज पहले से शादीशुदा और दो बच्चों के पिता थे इसलिए स्मिता को घर तोड़ने वाली एक्ट्रेस का टैग भी दिया गया।  एक्ट्रेस की जिंदगी से जुड़े किस्से आज भी लोग याद करते हैं। स्मिता का एक किस्सा पैंट के उपर ही साड़ी पहनने का भी है। चलिए स्मिता पाटिल की जिंदगी के बारे में ही बताते हैं। 
PunjabKesari

डर के मारे पैंट के ऊपर ही पहन लेती थी साड़ी 

स्मिता के पिता शिवाजी राव राजनीति से जुड़े थे और मां विद्या ताई पाटिल एक समाज सेविका थी। बहुत कम लोग जानते हैं कि स्मिता एक्ट्रेस से पहले टेलीविजन में न्यूज रीडर थी और शुरू से ही खुले विचारों की थी और दबंग पर्सनैलिटी रखती थी। वह उस समय में पैंट और शर्ट पहनकर न्यूज पड़ने जाती थी और अक्सर पैंट के ऊपर ही साड़ी पहन लेती थी। इसके पीछे भी एक वजह थी। कॉलेज के दिनों में ही उनका पूरा परिवार मुंबई शिफ्ट हो गया था। एक दूरदर्शन डायरेक्टर ने उनकी तस्वीरें देखीं और मराठी न्यूज रीडर की नौकरी ऑफर की थी लेकिन तब उन्हें काली कहे जाने का डर इस कदर सताता था कि पहले जींस पहनने के बाद ऊपर साड़ी पहनती थीं ताकि उनकी टांगें और पैर ना दिखें।बस वह जींस पर फटाफट साड़ी बांध लेती थीं। न्यूज बुलेटिन से ही उन्हें फिल्मों के ऑफर मिले। फिल्ममेकर श्याम बेनेगल ने उन्हें फिल्म 'चरणदास चोर' में कास्ट किया था। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग में ही अपना अभिनय दिखाया और अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीत लिया। 21 साल की उम्र में उन्होंने पहला नेशनल अवॉर्ड
भी जीता।

PunjabKesari

शादीशुदा मर्द के प्यार ले आया जिंदगी में तूफान, लोगों ने कहा-घर तोड़ने वाली

लेकिन स्मिता की जिंदगी में तूफान तब आया जब वह एक शादीशुदा मर्द के प्यार में पड़ गई। इसकी स्मिता को बड़ी कीमत चुकानी पड़ी थी। स्मिता के बुलंदी पर पहुंचे करियर को दाग लगा दिया। ये वो वक्त था जब स्मिता पाटिल को बुरा भला कहा गया था कि इसने तो राज बब्बर का घर तोड़ दिया। स्मिता पाटिल के घर वाले इस रिश्ते से बिल्कुल खुश नही थे। स्मिता की मां उनसे लंबा समय तक नाराज रही। 
PunjabKesari

ये वो समय था जब उनकी जिंदगी में ऐसा मोड़ आया जिसने उन्हें कुछ समय की खुशी तो दी लेकिन परिवार पाने का उम्र भर का गम। राज बब्बर से शादी के बाद स्मिता पाटिल ने एक बेटे को जन्म दिया जिसका नाम प्रतीक रखा गया और प्रतीक को जन्म देने के बाद उनकी तबियत बहुत ज्यादा खराब हो गई। प्रतीक बब्बर हू-ब-हू अपनी मां जैसे दिखते हैं। 13 दिसंबर 1986 में स्मिता पाटिल इस दुनिया को छोड कर चली गई। इस तरह कइयों ने कहा कि उन्होंने किसी का घर तोड़ा था इसलिए उन्हें भी यह सजा मिली। कहा जाता है कि स्मिता आखिरी समय में अकेली हो गई थी क्योंकि राज उन्हें कही साथ लेकर नहीं जाते थे। एक सितारा जो भरी जवानी में डूब गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Related News

static