Positive News: मुंबई के इलाके में मोर ने नाच कर जीता सबका दिल

punjabkesari.in Friday, Apr 03, 2020 - 01:45 PM (IST)

जब से हम इंसान पृथ्वी पर सबसे ज्यादा समझदार प्राणी पाए गए है तब से हमने इस धरा को हथिया लिया है। किसी और प्राणी को तो यहां पर रहने का हमने मौका ही नहीं दिया। पेड़-पौधे, जगह, जंगल यहां तक कि किसी जानवर की आजादी पर भी हमारा ही हक़ है। लेकिन जब से महामारी ने हमारे जीवन में अपना कदम रखा है है तबसे हमेंं अपने घरों में रहने को कहा गया है। तब से कुदरत भी खुल कर बाहर आ रही है। चाहे अब हम घर में कैद है मगर कुदरत बाहर अपने खूबसूरत या कहा जाए खोए हुए नजारों को दोबारा जी रही है। तभी तो मुंबई जैसे भीड़ वाले शहर के लॉकडाउन को देखकर चुपके से मोरों ने आकर अपना दिल खोल क्र नृत्य दिखाया। आइए आप भी देखिए यह नजारा।(Video Courtsey@filmygyanvideos)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Mumbai mein mor naacha, kisne dekha?😍❤️ . . . Inquiries 👉🏻 @awshad

A post shared by Filmygyan Videos (@filmygyanvideos) on Apr 2, 2020 at 8:35am PDT

बतादें कि, भोजन और पानी की तलाश में पास के डोंगरवाड़ी जंगल से आने वाले यह मोर खग्रेट पारसी कॉलोनी की शांत गलियों में मज़े से घूम रहे है। इन्हें बेपरवाह नाचते हुए देख लोगों का दिल खुश हो गया। इससे पहले भी समुद्र के तट पर पानीके प्रदुषण से जो डॉलफिन छिप गई थी वो भी समुद्र की लहरों से दोस्ती कर नजर आना शुरू हुई है। वहीं हाल ही में टर्टल भी आराम से घूम रहे है। पंजाब शहर में अच्छी एयर क्वालिटी होने के कारण जालंधर जैसे शहर में शिवालिक रेंज दिखना शुरू हो गए है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

As humans retreat, nature reclaims! The planet is restoring itself Nature is healing Skies are clearer than ever before There is a spurt in bird activity, animal activity... Peacocks out in the streets of Mumbai!! It is just unbelievable!! (We need a mandatory eco-curfew, at least once a month, even after this passes) #stayhomeindia #stayhome #staysafe #21days #indiafightscorona #lockdownindia #gocoronago #nature #natureheals #naturehealing #naturegram #peacock #peacockmumbai #covid19 #coronavirus #musings #wordporn #womenwhowrite #writersofinstagram #changethewayyouthink

A post shared by Swati (@swatiwhowrites) on Apr 2, 2020 at 10:56am PDT


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

shipra rana

Related News

static