बच्चों को छुट्टियों में सीखाएं Popsicle Stick Crafts

punjabkesari.in Friday, Jun 08, 2018 - 04:15 PM (IST)

आइसक्रीम का नाम सुनते ही हर बच्चे के मन में पानी आ जाता है। ज्यादातर बच्चे पॉप सीकल यानि कुल्फी खाना ज्यादा पसंद करते हैं। कलरफुल और अलग-अलग तरह के फ्लेवर वाली आइक्रीम का स्वाद बड़ों को भी बहुत अच्छा लगता है। आज हम कुल्फी नहीं बल्कि इसकी स्टिक के बारे में बात कर रहे हैं। पॉप सीकल स्टिक को हम लोग अक्सर बेकार समझ कर फैंक देते हैं। इसे कई तरह के क्रॉफ्ट बनाए जा सकते हैं। जिससे बच्चों को आप कई तरह की चीजें बनाना सीखा सकते हैं। इससे वह कुछ देर के लिए टीवी,कंप्यूटर,मोबाइल जैसी चीजों से दूर भी रहेंगे और उनका क्रॉफ्ट की तरफ ध्यान भी बढ़ना शुरू हो जाएगा। इन फोटोज से आप पॉप स्टिक क्रॉफ्ट के कई आइडियाज ले सकते हैं। 

 

Punjab Kesari