Festive Vibes: भोलेनाथ को करना है प्रसन्न तो सावन में यूं सजाएं मंदिर

punjabkesari.in Friday, Jul 23, 2021 - 05:33 PM (IST)

हिंदू धर्म में सावन का महीना बहुत ही खास होता है, जो शुरू होने वाला है। इस दौरान लोग घर के साथ-साथ पूजा स्थल की भी अच्छी तरह साफ-सफाई करते हैं, ताकि उनपर भोलेनाथ की कृपा हो। हम भी यहां आपको कुछ आइडियाज देंगे, जिससे आप अपने मंदिर की सजावट करके महादेव को प्रसन्न कर सकते हैं।

चलिए आपको दिखाते हैं सावन के उपलक्ष्य में मंदिर करी सजावट करने के खास तरीके

अगर आपने घर में शिवलिंग रखें है तो गेंदे, गुलाब या भगवान शिव के प्रिय सफेद फूलों से उनकी सजावट करें।

अपने मंदिर को सजाने के लिए आप गेंदे के फूलों की माला लगाएं।

घर के शिवलिंग को आप यूं भी डैकोरेट कर सकते हैं।

आप लाइट्स की मदद से भी अपने मंदिर को रोशन कर सकते हैं।

फल, फूल के अलावा केले या आम के पत्तों से सजाएं मंदिर।

अगर ज्यादा कुछ नहीं करना चाहते तो सिंपल लाइट्स लगाएं।

इस तरह भी कर सकते हैं घर के मंदिर की सजावट।

आम के पत्तों व रंगोली से सजाए मंदिर।

Content Writer

Anjali Rajput