सलमान की इस एक्ट्रेस का TB ने किया बुरा हाल, भूलकर भी लक्षण ना करें इग्नोर

punjabkesari.in Thursday, Aug 09, 2018 - 06:35 PM (IST)

सलमान खान की को-एक्ट्रेस पूजा डडवाल पिछले काफी समय से मुंबई के एक अस्पताल में टीबी का इलाज करवा रही थी। शुरुआत में सही तरीके से इलाज न मिल पाने की वजह से उनकी हालत काफी बिगड़ गई थी। टीबी के कारण उनका वजन सिर्फ 23 किलो रह गया था। इलाज करवाने के बाद उनका वजन 20 किलो बढ़ गया है। एक्ट्रेस पूजा की हालत से आप अंदाजा लगा सकते है कि छोटी सी दिखने वाली यह बीमारी कितनी खतरनाक हो सकती है। समय रहते इसके संकेतों का पता लगाकर इलाज करवाना बहुत जरूरी है।  

क्या है ट्यूबरक्युलॉसिस(टी.बी)?
यह एक संक्रमण बीमारी है, जो एक मरीज से दूसरे मरीज को हो जाती है। इसका बैक्टीरिया फेफड़ो को डैमेज कर देता है। 

टीबी के कारण
- टीबी से ग्रस्त व्यक्ति के संपर्क में रहना
- गाय का कच्चा दूध पीना
- शराब और धूम्रपान
- टीबी से ग्रस्त व्यक्ति की वस्तुओं का इस्तेमाल करना 
- शारीरिक रूप से कमजोर
- कुपोषित भोजन व साफ-सफाई का ध्यान न रखना 

टीबी के संकेत
- भूख कम लगना
- वजन अचानक कम होना
- थकान महसूस करना
- सीने में दर्द, हल्का बुखार रहना
- खांसी में बलगम आना 
- पेट फूलना

मरीज बरतें सावधानी
- 3 हफ्ते खांसी की तुरंत जांच
- खुले में ना थूकें
- बीड़ी सिगरेट, तम्बाकू शराब से दूरी
- खांसते-छींकते मुंह नाक पर नैपकिन रखें
- डॉक्टर से पूछे बिना दवा बंद न करें
- पौष्टिक आहार लें
- हवादार कमरे में रहें और मास्क पहनें


 

Content Writer

Priya dhir