पूजा भट्ट ने 4 साल से नहीं लगाया शराब को हाथ, नशे की लत छोड़ने पर मनाई चौथी सालगिरह

punjabkesari.in Thursday, Dec 24, 2020 - 11:27 AM (IST)

पूजा भट्ट उन स्टार्स में से हैं जो खुल कर अपनी बात आगे रखती हैं। मुद्दा प्रोफेशनल लाइफ का हो या फिर बात पर्सनल लाइफ की हो पूजा भट्ट अपनी राय रखने से कभी पीछे नहीं हटती हैं। यह तो सब जानते हैं कि एक समय था जब पूजा भट्ट को शराब पीने की लत थी और इस बारे में भी उन्होंने फैंस को बिना झिझक बताया था। लेकिन अब उन्होंने शराब पीना छोड़ दिया है और हाल ही में एक्ट्रेस ने शराब की लत छोड़ने पर चौथी सालगिरह मनाई है। 

पूजा भट्ट ने शराब की लत छोड़ने पर मनाई चौथी सालगिरह 

इस संबंध में पूजा भट्ट ने एक ट्वीट किया है। ट्वीट में एक्ट्रेस ने आसमान की एक तस्वीर साझा की है और इसके साथ कैप्शन में लिखा है ,' संयम के आज चार साल हो गए। इससे पहले गुलाबी शैम्पेन, माल्ट और शहर की भीड़ होती थी। अब यह गुलाबी आसमान और शहरों से दूर एकांत सड़के हैं। यह कितनी समृद्ध करने और तीव्र यात्रा है।'

अपने ट्वीट में पूजा भट्ट ने आगे लिखा ,' जीवन और अलौकिक शक्तियों के प्रति आभार जिन्होंने मुझ पर नजर रखी, सच्चा बनाए रखा और कमजोरियों के प्रति मजबूत बनाए रखा।'  आपको बता दें कि पूजा भट्ट ने हमेशा से ही अपनी शराब की लत पर खुल कर बात की है। इतना ही नहीं वह अपने इंटरव्यू में भी यह कितनी बार कह चुकी हैं कि वह अपने नशे की लत को छुड़ाना चाहती हैं। 

शराब की लत से ग्रस्त लोगों में दिखते हैं ये लक्षण 

- शराब की लालसा।
- शराब न पाने पर मतली और उल्टी सहित अन्य लक्षण होना।
- शराब पीने की अगली सुबह कम्पन होना।
- शराब पीने की रात के बाद याददश्त खोना।

हालांकि इसकी लत की मुख्य वजह अभी सामने नहीं आई है क्योंकि यह एक ऐसा नशा है जिसे हम अपनी मर्जी से करते हैं लेकिन एक बार इसके जाल में फंस जाने के बाद आपको इससे कोई नहीं बचा सकता है। इसलिए जितना हो सके इन बुरी आदतों से दूर रहें। 

Content Writer

Janvi Bithal