बच्चे का झाड़ू के साथ खेलना, देता है इन बातों के संकेत

punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2017 - 12:55 PM (IST)

बच्चों से घर की रौनक दोगुनी हो जाती है। वे अपनी शरारतों और खेल-कूद से घर के सदस्यों का दिल बहलाते रहते हैं। ऐसे ही कुछ बच्चे अपनी मां की नकल उतारने लगते हैं और उनकी देखो-देखी घर में झाड़ू लगाने लगते हैं। बच्चों की इस हरकत को देखकर मन बहुत ही खुश होता है और खुल के हंसने का मौका मिल जाता है लेकिन बच्चों का झाड़ू के साथ खेलना सिर्फ हंसी ही नहीं बल्कि घर के बारे में कुछ संकेत भी बताता है। आइए जानिए बच्चों का झाड़ू के साथ खेलने से क्या संकेत मिलते हैं।

- अक्सर बच्चे अपने खिलौनों को छोड़कर कई बार झाड़ू पकड़ लेते हैं और उसके साथ खेलने लगते हैं। बच्चे के झाड़ू के साथ खेलना इस बात का संकेत देता है कि घर में कोई मेहमान आने वाला है।
- बच्चे का झाड़ू के साथ खेलने पर आने वाले मेहमान आपके लिए आर्थिक रूप से फायदा लाएंगे।
- बच्चों का झाड़ू पकड़ना इस बात का संकेत देता है कि घर में धन का आगमन होने वाला है।


 

Punjab Kesari