घर में लगे पौधों को भी केयर की जरूरत, मानसून में इस तरह रखें उनका ख्याल
punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 07:22 PM (IST)

नारी डेस्क: बरसात के मौसम में पौधों की सही देखभाल करना ज़रूरी होता है क्योंकि अत्यधिक नमी, पानी भराव और कीट-रोग पौधों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। नियमित देखभाल से ही पौधे बरसात में स्वस्थ रह सकते हैं। नीचे कुछ महत्वपूर्ण उपाय दिए गए हैं जो बरसात में पौधों की सुरक्षा के लिए कारगर हैं।

ड्रैनेज यानी जल निकासी सुधारें
गमलों में नीचे छेद होना चाहिए ताकि अतिरिक्त पानी बाहर निकल सके। गार्डन में पानी रुकने न दें, मिट्टी को ढलान वाली बनावट दें। पौधों को ऊंचे स्थान पर रखें ताकि वे पानी में डूबे नहीं।
पौधों को कवर करें या शेल्टर दें
ज्यादा बारिश में पौधों पर प्लास्टिक शीट या नेट लगाएं, जिससे बहुत ज्यादा पानी न गिरे। छोटे पौधों के लिए टेम्परेरी छत या छांव बनाना अच्छा होता है। लगातार गीली मिट्टी पौधों की जड़ों को सड़ा सकती है। मिट्टी की नमी जांचते रहें और तभी पानी दें जब ज़रूरत हो।
कीट और फंगल रोगों पर नज़र रखें
नमी से फंगस और कीड़े जल्दी पनपते हैं। नीम का स्प्रे, होममेड कीटनाशक या जैविक उपाय अपनाएं। पत्तों पर सड़न या धब्बे दिखें तो तुरंत अलग करें।
मिट्टी को ढीला रखें
बरसात के मौसम में गमले खुले में न रखें, उन्हें छत या शेड के नीचे रखें। हल्की धूप और हवा जहां आती हो, वहां रखना बेहतर होता है। मिट्टी को समय-समय पर खुरचते रहें ताकि वह हवादार बनी रहे और जड़ें सड़ें नहीं।