घर में लगाएं Bamboo Plant, मिलेंगे कई फायदे

punjabkesari.in Tuesday, Nov 28, 2017 - 01:35 PM (IST)

आजकल हर कोई सजावट के लिए घर के आस-पास छोटा-सा गार्डन जरूर बनाते है। इस छोटे से गार्डन में आप सजावट के साथ घर की सुख शांति के लिए बैम्बू प्लांट्स लगा सकते है। हेल्थ के लिए फायदेमंद होने के साथ-साथ बैम्बू प्लांट्स घर की सुख-समृद्धि और पोजिटिव एनर्जी के लिए भी बहुत अच्छा होता है। आइए जानते है घर में बैम्बू प्लांट्स के फायदे।

बैम्बू प्लांट्स के फायदे
-
फेंग शुई के अनुसार गुड लक माना जाने वाला बैम्बू प्लांट्स के कारण घर में हमेशा खुशी का माहौल बना रहता है।

-आप इसे किसी त्यौहार या किसी स्पेशल अवसर पर फैमिली और दोस्तों को गिफ्ट भी कर सकते है।

-हेल्थ के लिए अच्छा माना जाने वाला बैम्बू प्लांट घर से नेगेटिव एनर्जी को दूर करता है और घर में पॉजिटिव एनर्जी बढ़ाता है।

-फेंग शुई बैम्बू प्लांट घर में विकास और समृद्धि लाता है। इसके अलावा इससे कई बीमारियां भी घर के लोगों से दूर रहती है।

-इसका इस्तेमाल आप घर की डैकोरेशन के लिए भी कर सकते है। बाजार से मिलने वाले डिजाइनर बैम्बू प्लांट से आप घर को सजा सकते है।

-इसे खिड़की पास या ऐसी जगहें पर न रखें जहां धूप सीधी आती हो। इससे पौधा जल जाएगा और इसकी पत्तियां खराब हो जाएगी।

-इसे दक्षिण-पूर्व की दिशा में लगाने से घर में शांति और धन आता है।

-बैम्बू प्लांट को भूलकर भी न टांगे। इससे पौधा तो खराब होगा ही साथ ही इससे घऱ में नेगेटिव एनर्जी आएगी।

-आप इसे आसानी से डाइनिंग टेबल या घर के किसी और हिस्से में भी डैकोरेट कर सकती है।

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP

Punjab Kesari