इंडस्ट्री में नेपोटिज्म नहीं गुंडागर्दी और दादागिरी है : पीयूष मिश्रा
punjabkesari.in Saturday, Sep 12, 2020 - 02:33 PM (IST)
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद इंडस्ट्री में नेपोटिज्म की बहस ने ऐसी आग पकड़ी है कि बंद होने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ जहां स्टार्स इसे सही ठहरा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ स्टार्स इसके खिलाफ भी बोल रहे हैं । हाल ही में अब इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है जाने माने एक्टर, सिंगर पीयूष मिश्रा ने।
मीडिया के साथ बातचीत में पीयूष मिश्रा ने कहा ,' नेपोटिज्म ने मुझे आज तक कोई नुक्सान तो नहीं पहुंचाया है। मैनें हमेशा अपनी लाइफ में वो ही किया जो मेरे मन में था। मैनें बहुत काम किया है लेकिन मेरे रास्ते में कभी नेपोटिज्म नहीं आया है।
मेरे रास्ते में नहीं आए कपूर-खान परिवार
अपने इंटरव्यू में उन्होंने आगे कहा ,'मेरे लिए यह सच में मायने नहीं रखता है और न ही कभी मेरे रास्ते में कपूर खानदान आया और न ही कभी खान परिवार आया है। '
यहां गुंडागर्दी है
आगे पीयूष कहते हैं ,' इस इंडस्ट्री में गुंडागर्दी और दादागिरी है और जब भी कोई नया सितारा आता है तो बड़े स्टार्स चाहते हैं कि वह पहले उन्हें इज्जत दें लेकिन यह सब आप पर निर्भर करता है।'
मैं कभी नहीं झूका
पीयूष मिश्रा आगे कहते हैं ,' इस इंडस्ट्री में सब कुछ आपके हाथों में होता है कि क्या आप सामने वाले को सम्मान देना चाहते हैं या फिर आप अपने दम पर काम करना चाहते हैं।' अपने दिनों को याद कर पीयूष बोले,' मैं उन लोगों में से नहीं था जो झूके मैनें हमेशा यहां अपने तरीके से काम किया है और जब मुझे मेरी पसंद का कुछ नहीं मिला तो मैनें वो छोड़ दिया। '