Pinecone की मदद से बनाएं खूबसूरत और यूनिक Craft

punjabkesari.in Friday, Dec 22, 2017 - 12:21 PM (IST)

कोई फंक्शन या त्यौहार, घर को अपने घर को सजाने-संवारने लगता है। कहते है कि बिना डैकोरेशन में वो फिलिंग नहीं आती जो एक सुंदर और यूनिक तरीके से सजे घर में आती है। हर कोई चाहता है कि हमारा घर बाकी के घरों से सुंदर और खूबसूरत तरीके से सजा हो, ताकि बाहर से आने वाले लोग भी उनके घर की डैकोरेशन देखर तारीफ करने लगे। ऐसे में लोग मार्कीट से कई खूबसूरत और महंगे-महंगे डैकोरेटिव पीसेज खरीद कर लाते है क्यों न हम अपने घर में ही मौजूद कुछ चीजों के इस्तेमाल करके खूबसूरत क्रॉफ्ट बनाएं। इससे हमारे पैसों की भी बचत होगी और हमे नया कुछ सीखने को भी मिलता है। आज हम आपको ऐसा ही यूनिक क्रॉफ्ट बनाना सिखाएंगे। हम आपको  
पाइनकोन से विंटर उल्लू बनाना सिखाएंगे, जिनको बनाकर आप अपने घर में डैकोरेट कर सकते है। 


जरूरी सामग्री
- पाइनकोन्स
- कॉटन बॉल्स या कॉटन
- गुगली आईस
- ग्लू
- कैंची

बनाने का तरीका 
1. सबसे पहले पाइनकोन को रूई से कवर करें। 
2. फिर स्कीन फोम पर व्हाइट फोम लगाएं और इसपर गुगली आईस बनाएं। 
3. अब ऑरेंज फोम के साथ उल्लू की चोंच बनाएं और फिर इसे ग्लू की मदद से पाइनकोन पर चिपकाएं। 
4. फिर व्हाइट फोम के साथ उल्लू के पंख बनाएं और उन्हें पाइनकोन के दोनों साइड पर ग्लू की मदद से चिपकाएं। 
 

Punjab Kesari