Pillow Cover से करें घर की सजावट

punjabkesari.in Wednesday, Nov 08, 2017 - 06:08 PM (IST)

हर कोई चाहता है कि घर की साज सजावट मॉडर्न तरीके के साथ हो। फर्नीचर, डैकोरेशन के अलावा बैड शीट और पिल्लो कवर भी साज सजावट का खास हिस्सा है। पिल्लो का इस्तेमाल सिर्फ बैड रूम में ही नहीं बल्कि ड्राइंग रूम और स्टडी रूम में भी किया जाता है। ये कंफर्ट देने के साथ-साथ घर को मॉडर्न लुक भी देते हैं। आजकल बाजार में बहुत तरह के पिल्लो कवर आसानी से मिल जाते हैं। आप रूम के कलर या फिर बैडशीट के साथ मैच करके भी पिल्लों कवर का इस्तेमाल कर सकते हैं। 


आप सोफे,कुर्सी या बैड पर भी पिल्लों का इस्तेमाल कर सकते हैं। कॉटन,जूट,प्लेन कपड़े,फ्लोरल आदि आप कई तरह के कुशन कवर से घर को सजा सकते हैं। फ्रिज पिल्लो कवर,बो स्टाइल,जूट,वूल,नर्सरी प्रिंट, ग्राफिक प्रिंट जैसी ढेरों वैरायटी में से आप अपने घर के लिए चूज कर सकते हैं। 


फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP
 

Punjab Kesari