Lohri Special: सिंपल सूट के साथ ट्राई करें स्टाइलिश फुलकारी दुपट्टे

punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2020 - 12:10 PM (IST)

पंजाब के खास त्यौहार लोहड़ी और मकर संक्राति आने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। जहां इस दिन लोग खून नाचते गाते हैं वहीं लड़कियां ट्रैडीशनल कपड़े पहनती हैं। लड़कियां इस दौरान सिंपल सूट के साथ फुलकारी दुपट्टे कैरी करती हैं, जो देखने में काफी स्टाइलिश लगती हैं।

बता दें कि पारंपरिक तौर पर इसे मोटे कॉटन फैब्रिक पर बनाया जाता था जिसे खद्दर कहते हैं। इनपर कई फूलों वाली कढ़ाई की जाती हैं। फुलकारी नाम भी फूल शब्द से मिला।

फुलकारी इम्ब्रॉयडरी कई तरह की होती है जैसे बाघ, थिरमा, दर्शन द्वार, बावन फुलकारी, कन्टेम्पररी फुलकारी आदि। 

आज हम आपको डिफरैंट स्टाइल के फुलकारी दुपट्टे दिखाएंगे जिन्हें आप अपने प्लेन सूट या हल्की इम्ब्रॉयडरी वाली ड्रैस के साथ कैरी कर सकती हैं।

Content Writer

Anjali Rajput