इन नेल आर्ट्स से अपनी ब्राइडल लुक को बनाएं और भी Attractive

punjabkesari.in Saturday, May 26, 2018 - 04:13 PM (IST)

हाथों को खूबसूरत और अट्रेक्टिव दिखाने के लिए लड़कियां नेल पेंट से इन्हें सजाती हैं और अब तो नेल आर्ट का भी बहुत क्रेज यंगस्टर्स में खूब देखने को मिल रहा है। वेडिंग के लिए भी लड़कियां स्पैशल नेल आर्ट व नेल एक्सटेंशन करवाती हैं। अगर आप भी अपनी वेडिंग पर नेल आर्ट करवाने की सोच रही हैं तो आज हम आपको डिफरेंट तरीके के नेल आर्ट के बारे में बताते हैं। अगर आपके नेल्स छोटे हैं तो पहले नेल एक्सटेंशन करवाएं क्योंकि इसके बिना नेल आर्ट अच्छा नहीं लगेगा।

आंब्रे नेल आर्ट

इस तरह के नेल आर्ट में आपके नेल्स में एक शेड नहीं बल्कि दो से तीन शेड एक साथ दिखाई देते हैं। लड़कियां इसमें डार्क और लाइट कलर का कॉबिनेशन पसंद करती हैं। 

शिमरी व ग्लिटरी नेल आर्ट


यह नेल आर्ट सबसे कॉमन और ज्यादा पसंद किया जाता है। इसमें सिल्वर गोल्डन, ब्राऊन कलर की गिल्टर को नेल्स पर ग्लू की मदद से चिपकाया जाता है।

लेस व स्टैंप नेल आर्ट

लेस नेल आर्ट व्हाइट कलर में अच्छा लगता हैं और स्टेप नेल आर्ट में स्टैंप या स्टिकर ही नेल्स पर चिपकाए जाते हैं। इसे अट्रेक्टिव दिखाने के लिए आप इस पर पर्ल व अन्य क्रिस्टल मोती भी चिपका सकते हैं।

 

Punjab Kesari