जालंधर में कर्फ्यू से मिली लोगों को राहत, जानें किस समय खुलेंगी दुकानें
punjabkesari.in Friday, May 21, 2021 - 06:39 PM (IST)
कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के चलते पंजाब में 31 मई तक मिनी लाॅकडाउन लगाया गया है। वहीं अब जालंधर समेत बाकी जिलों में लाॅकडाउन से थोड़ी राहत दे दी गई है। हाल ही में कर्फ्यू को लेकर नए आदेश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही नाइट कर्फ्यू का समय भी बदल दिया गया है।
इस समय पर खुलेंगी दुकानें
मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर में सोमवार यानि 24 मई से जरूरी सामान जैसे दूध, डेयरी प्रोडक्ट, फल, सब्जी आदि की दुकानें सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेंगी। जबकि बाकी दुकानों का समय सुबह 9 बजे से लेकर 5 बजे कर दिया गया है।
वहीं होटल और रेस्टोरेंट शाम 5 बजे तक टेक अवे की सर्विस दे सकेंगे। जबकि होम डिलीवरी रात 9 बजे तक जारी रहेगी। नाइट कर्फ्यू का समय भी बदल कर रात 9 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कर दिया गया है।