क्या अापकाे भी सेक्स करने से लगता है डर?

punjabkesari.in Wednesday, Sep 05, 2018 - 10:41 AM (IST)

दुनिया में कई लाेग एेसे हैं, जिन्हें सेक्स करने में बिल्कुल भी रूचि नहीं हाेती या उन्हें सेक्स से डर लगता हैं। एेसे कई शाेध हुए हैं, जिनमें वैज्ञानिकाें ने इस बात का खुलासा किया है। सेक्स से परहेज करने के पीछे कई वजह हाे सकती है, जैसे कि हार्ट डिजीज, क्रॉनिक पेन, मेटाबॉलिक कंडिशन, पर्सनैलिटी डिसऑर्डर और कम नींद। इसके कारण लोगों की सेक्स में दिलचस्पी घटती जा रही है। लाेगाें काे यह डर सताता रहता है कि कहीं सेक्स करने से उनकी समस्या अधिक न बढ़ जाए। वहीं कुछ एेसे भी लाेग है, जाे अपने खराब स्वस्थ के कारण दवाईयां खाते है और इसका असर उनकी सेक्स इच्छा पर असर पड़ता है।

इन शोध में यह भी बात सामने अाई है कि पुरुषों की तुलना में महिलाएं सेक्स से ज्यादा परहेज करती हैं। इसकी वजह दर्द, सेक्शुअल हरासमेंट, कामेच्छा में कमी और बचपन में सेक्स अब्यूज की कड़वी यादें हो सकती हैं। सेक्स न करना तब तक कोई समस्या नहीं है जब तक आप खुश हैं, लेकिन अगर आपको अपनी सेहत और सेक्स लाइफ को लेकर कोई समस्या है तो अापकाे एक बार डॉक्टर से जरूर बात करनी चाहिए।

Punjab Kesari