Pearl Decoration! वैडिंग थीम हो या घर की सजावट, इन मोतियों का करें इस्तेमाल

punjabkesari.in Saturday, Nov 11, 2017 - 07:05 PM (IST)

पर्ल यानी सफेद या अन्य रंग के छोटे-छोटे मोती, जिनका इस्तेमाल अक्सर ज्वैलरी या इम्ब्रायडरी वर्क में किया जाता है। परन्तु आजकल इनको डैकोरेशन का हिस्सा भी बनाया जा रहा है। मैरिज में पर्ल थीम, सेंटर पीस आदि के लिए पर्ल्स का काफी इस्तेमाल किया जा रहा है। पर्ल्स कई रंगों के होते है, जिनको आप अलग -अलग तरीको से इस्तेमाल करके घर की डैकोरेशन कर सकते है या कई डैकोर पीस बना सकते है। 

 

Romantic Floating


मैरिज या घरों को सजाने के लिए रोमांटिक फ़्लोटिंग कैंडल का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप इनको और भी अट्रैक्टिव लुक देना चाहते है फ़्लोटिंग जार में पर्ल्स का इस्मेाल करें। 

Centerpieces


शादियों में सेंटर पीस के तौर पर भी आप पर्ल्स का इस्तेमाल कर सकते है। आप किसी भी सेंटर पीस को अट्रैक्टिव लुक देने के लिए ग्लू की मदद से पर्ल्स को इसपर सजा सकते है। 

Wedding mason jar candle


शादियों में अक्सर मैसन जार कैंडल थीम रखी जाती है। इनकी डैकोरेशन के लिए आप पर्ल्स का इस्तेमाल कर सकते है। 

Makeup box decor
आप इन पर्ल्स की मदद से अपना मेकअप बॉक्स भी सजा सकते है। इससे मेकअप बॉक्स को काफी खूबसूरत लुक मिलेगा। 

 

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP

Punjab Kesari