सबसे अधिक टाइल्स तोड़ कर 8 साल की सहरुदा ने बनाए 2 विश्व रिकार्ड

punjabkesari.in Sunday, Nov 24, 2019 - 11:32 AM (IST)

दुनिया में हर रोज लोगों द्वारा कई तरह के नए रिकॉर्ड बनाए जाते है। इन्हीं रिकॉर्ड में हैदराबाद की 8 साल की पीडीवी सहरुदा ने भी अपना नाम शामिल कर लिया है। सहरुदा ने सबसे अधिक ऑरिगेमी मॉडल्स बनाने और सेरिमिक टाइल तोड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम बनाया है। 

 

PunjabKesari,nari

 

सहरुदा के इस रिकॉर्ड को एलीट वर्ल्ड रिकॉर्ड्स एलएलसी यूएसए ने मान्यता ने दी है। इस रिकॉर्ड के तहत सहरुदा ने 20 मिनट में 102 ऑरिगेमी मॉडल और 350 सिरेमिक टाइल्स तोड़ी हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड नॉर्थ कोरिया की एक खिलाड़ी के नाम पर दर्ज था जिसने इतने ही समय में 262 टाइलें तोड़ी थी। 

इस रिकॉर्ड के बा सहरुदा ने कहा कि उसने 3 विश्व रिकॉर्ड बनाने की कोशिश की थी लेकिन वह 2 ही बना पाई है। इससे पहले वह कई राष्ट्रीय रिकॉर्ड बना चुकी है।

 

PunjabKesari,nari

 कराटे में है ग्रीन बेल्ट

सहरुदा पिछले 1 साल से कराटे सीख रही है और अब वह ग्रीन बेल्ट ले चुकी है। इस रिकॉर्ड के लिए वह अपनी टीचर के साथ 5 मिलीमीटर मोटी टाइल तोड़ने की प्रैक्टिस कर रही थी। अब वह खुद को दूसरी प्रतियोगिताओं के लिए तैयार कर रही है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

khushboo aggarwal

Related News

static